बरकट्ठा, हजारीबागः जिले के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में स्थित एशिया का सबसे गर्म कुंड सूर्यकुंड में सूर्यग्रहण लगने के बाद लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान कुंड के तापमान में थोड़ी कमी देखी गई.
ये भी पढ़ें- जामताड़ा में कोरोना संक्रमित मरीज से कराया गया योग, डॉक्टरों ने कहा- बढ़ेगा मनोबल
सूर्यकुंड एशिया का सबसे गर्म कुंड माना जाता है. यह आस्था का केंद्र है यहां लोग बड़ी संख्या में पहुंचते है. लोग कुंड में स्नान करने के लिए पहुंचे है. स्थानीय पांडा त्रिपुरारी पांडेय ने बताया कि सूर्यग्रहण के मौके पर लोग दूर-दराज से स्नान करने पहुंचे. यहां कुंड का तापमान में कमी देखी गई है. प्रत्येक दिन कुंड की तापमान 88 डिग्री रहती है, लेकिन सूर्यग्रहण लगने के कारण अपने-आप तापमान कम हुई है. हालांकि कोरोना महामारी के कारण कम पर्यटक पहुंचे. जितनी संख्या पहुंचती थी, उतनी नहीं पहुंची है.