हजारीबाग: पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. हजारीबाग में पुलिस मुठभेड़ में एक हार्ड कोर नक्सली मारा गया है. नक्सली के पास से इंसास रायफल के साथ 125 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गया है. पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है.
झारखंड और बिहार की सीमावर्ती क्षेत्र पर हजारीबाग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जहां भाकपा माओवादी के एक उग्रवादी को ढेर किया गया है. पुलिस घटनास्थल से एक इंसास भी बरामद किया है. हालांकि मारे गए नक्सली की पहचान की अधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है. वहीं, पुलिस जंगल में सर्च अभियान चला रही है. एसपी स्वयं जंगल में मौजूद है. पूरी घटना में बताया जा रहा है कि बिहार और झारखंड की संयुक्त कार्रवाई में यह बड़ी सफलता मिली है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि कुख्यात नक्सली प्रदुमन का दस्ता इस क्षेत्र में सक्रिय है. सुरक्षाबलों की मुठभेड़ इसी दस्ता से हुई है.
इंसास समेत 125 जिंदा कारतूस बरामद
सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि मारा गया नक्सली लालदास मोची उर्फ मुकेश रविदास है जो थाना भगवानपुर जिला पटना का रहने वाला है. इस घटना में कई और नक्सलियों को भी गोली लगने की खबर है, लेकिन अब तक हजारीबाग पुलिस के द्वारा किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है. जो जानकारी मिल रही है पुलिस को एक इंसास राइफल और 125 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस ने फिलहाल शव बरमाद कर लिया है. अभी भी जंगलों में कॉम्बिन ऑपरेशन जारी है. मारे गए नक्सली के ऊपर 1 दर्जन से अधिक मामले चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- HC में ध्वनि प्रदूषण रोकने के मामले में हुई सुनवाई, जज ने अधिसूचना जारी नहीं होने पर जताई नाराजगी
फिलहाल पुलिस ने नहीं किया कोई खुलासा
बताया जा रहा है कि चौपारण थाना अंतर्गत धनुवा घाटी में प्रदुमन का दस्ता सक्रिय है और यह भी सूचना मिल रही कि प्रदुमन को भी इस नक्सल पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी है. जहां अभी तक इस मामले को लेकर हजारीबाग पुलिस ने किसी तरह का खुलासा नहीं किया है, तो दूसरी ओर यह भी जानकारी मिली है कि सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण और जंगलों का फायदा लेते हुए नक्सली बिहार सीमा में प्रवेश कर गए हैं. उसके बाद बिहार और झारखंड की पुलिस भी नक्सली दस्ते के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे हैं.