हजारीबाग: बिजली विभाग के उदासीन रवैये के कारण हजारीबाग के दारू और टाटीझरिया के लगभग 100 गांवों में बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है. दरअसल कवालू में 100 केवीए का ट्रांसफार्मर में 20 दिन पहले ही जल गया था. जिससे गांव में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई थी. गांव वालों के गुहार लगाने के बाद भी बिजली विभाग ने वहां ट्रांसफार्मर नहीं लगाया है. जिससे वहां के लोग काफी परेशान हैं. आलम यह है कि सभी स्टेशन में ताला भी जड़ दिया गया है.
ये भी पढ़ें- रांची: सदर पश्चिमी अंचल के इंस्पेक्टर करेंगे सचिन हत्याकांड मामले की जांच
बिजली व्यवस्था दुरुस्त हो इसके लिए सरकार के स्तर पर कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, लेकिन हजारीबाग के केवालू सब स्टेशन में पिछले 20 दिन पहले ट्रांसफार्मर जल गया था. ट्रांसफार्मर लंबी अवधि तक नहीं बनने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित है. ऐसे में ग्रामीणों का आक्रोश देखने को मिल रहा है. ग्रामीणों ने इसे लेकर घंटों बाद सब स्टेशन में ताला जड़ दिया और धरना पर रहे. ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर दुरुस्त किया जाए ताकि गांव में बिजली मिल सके. ग्रामीणों ने 10 मार्च को कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग को आवेदन भी दिया है. ट्रांसफार्मर नहीं बनने के कारण दारू और टाटीझरिया के करीब 100 गांव में बिजली नहीं मिल पा रही है.