ETV Bharat / city

हजारीबाग का नरसिंह मेला क्यों है खास! यहां ईख और गेंदा फूल खरीदने का है विशेष महत्व - हजारीबाग में भगवान नरसिंह की मूर्ति

हजारीबाग के खपरियावां गांव में भगवान नरसिंह का मूर्ति स्थापित है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन यहां दूर-दूर से भक्त पहुंचते हैं और पूजा अर्चना करने करते हैं. इस अवसर पर यहां ईख और गेंदा फूल का मेला भी लगता है. जिसका खास महत्व है.

Narsingh Mela
नरसिंह मेला
author img

By

Published : Nov 19, 2021, 8:47 PM IST

Updated : Nov 19, 2021, 10:59 PM IST

हजारीबाग: जिला मुख्यालय से लगभग 8 किलोमीटर दूर बड़कागांव रोड में खपरियावां गांव स्थित है. इसी गांव में भगवान नरसिंह की मूर्ति स्थापित है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन यहां विशेष रूप से पूजा अर्चना की जाती है. इस अवसर पर मेला का आयोजन होता है. इस मेले का आकर्षण बिंदु ईख और गेंदा फूल होता है. इसे स्थानीय स्तर पर केतारी मेला के नाम से भी जाना जाता है.

इसे भी पढे़ं: Happy Guru Nanak Jayanti: रांची सहित राज्यभर में प्रकाश पर्व की धूम, राज्यपाल ने शपथ कीर्तन कार्यक्रम में की शिरकत


हजारीबाग एक ऐतिहासिक जिला है. ऐसे में यहां कई स्थान हैं. जो पर्यटन के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण है. उनमें एक है नरसिंह मंदिर. जहां भगवान विष्णु के दशावतार नरसिंह भगवान विराजते हैं. इसे धार्मिक दृष्टिकोण से भी बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. कहा जाता है कि शांत स्वरूप के भगवान नरसिंह हैं. पूरे झारखंड में यह इकलौता मंदिर है. इस मंदिर की स्थापना 1632 में पंडित दामोदर मिश्रा द्वारा की गई थी. तब से यहां भगवान नरसिंह के दर्शन और पूजन का अलग महत्व रहा है. ऐसी मान्यता है कि यहां जलाया गया अखंड दीप और मंदिर की परिक्रमा कभी व्यर्थ नहीं जाती. दर्शन-पूजन के साथ मनोवांक्षित फलों की कामना को लेकर सालों भर श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन इस मंदिर परिसर में मेला का आयोजन होता है. जहां राज्य के कोने-कोने से भक्त पहुंच कर पूजा करते हैं और मुरादें मांगते हैं.

देखें पूरी खबर



यहां मांगी मनोकामनाएं होती है पूरी


दशावतार नरसिंह भगवान की मूर्ति 3.50 फीट की है. जो ग्रेफाइट से बनी है. बाबा का प्रतिदिन नित्य नए-नए ढंग से श्रृंगार किया जाता है. इसी गर्भ गृह में प्राचीन शिवलिंग भी है. जो तांत्रिक विधि द्वारा स्थापित है. भगवान विष्णु के गर्भ गृह में विष्णु की प्रतिमा के साथ शिवलिंग का अद्भुत दर्शन और पूजन किया जाता है. गर्भगृह में ही भगवान शिव, पंचमुखी महादेव, नारद देव, गौरी और नवग्रह की प्रतिमा है. गर्भगृह के बाहर संकट मोचन भगवान महावीर की प्रतिमा है. आंगन में नारायण के साथ दशावतार का मंदिर दर्शनीय है. भक्त भी कहते हैं कि अगर यहां मनोकामना मांगा जाए तो भगवान उसे पूरा भी करते हैं.

Narsingh Mela
ईख मेला

इसे भी पढे़ं: बासुकीनाथ मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ी शिव भक्तों की भीड़, दूर-दराज से अभिषेक के लिए बासुकीनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालु



सभी भक्त मेला में खरीदते हैं ईख और गेंदा फूल

नरसिंह मंदिर में ईख और गेंदा फूल मेला के दिन आकर्षक का केन्द्र बिंदू है. हजारीबाग समेत पूरे राज्य भर से किसान अपना ईख लेकर इस मेला में व्यापार करने के लिए पहुंचते हैं. इस कारण इसे केतारी मेला के नाम से भी जाना जाता है. जहां तरह-तरह के ईख देखने को मिलता है. जो भी व्यक्ति मेले में आते हैं वो अपने साथ ईख और गेंदा फूल का अवश्य ले जाते हैं. यही इस मेले की पहचान है.

हजारीबाग: जिला मुख्यालय से लगभग 8 किलोमीटर दूर बड़कागांव रोड में खपरियावां गांव स्थित है. इसी गांव में भगवान नरसिंह की मूर्ति स्थापित है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन यहां विशेष रूप से पूजा अर्चना की जाती है. इस अवसर पर मेला का आयोजन होता है. इस मेले का आकर्षण बिंदु ईख और गेंदा फूल होता है. इसे स्थानीय स्तर पर केतारी मेला के नाम से भी जाना जाता है.

इसे भी पढे़ं: Happy Guru Nanak Jayanti: रांची सहित राज्यभर में प्रकाश पर्व की धूम, राज्यपाल ने शपथ कीर्तन कार्यक्रम में की शिरकत


हजारीबाग एक ऐतिहासिक जिला है. ऐसे में यहां कई स्थान हैं. जो पर्यटन के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण है. उनमें एक है नरसिंह मंदिर. जहां भगवान विष्णु के दशावतार नरसिंह भगवान विराजते हैं. इसे धार्मिक दृष्टिकोण से भी बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. कहा जाता है कि शांत स्वरूप के भगवान नरसिंह हैं. पूरे झारखंड में यह इकलौता मंदिर है. इस मंदिर की स्थापना 1632 में पंडित दामोदर मिश्रा द्वारा की गई थी. तब से यहां भगवान नरसिंह के दर्शन और पूजन का अलग महत्व रहा है. ऐसी मान्यता है कि यहां जलाया गया अखंड दीप और मंदिर की परिक्रमा कभी व्यर्थ नहीं जाती. दर्शन-पूजन के साथ मनोवांक्षित फलों की कामना को लेकर सालों भर श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन इस मंदिर परिसर में मेला का आयोजन होता है. जहां राज्य के कोने-कोने से भक्त पहुंच कर पूजा करते हैं और मुरादें मांगते हैं.

देखें पूरी खबर



यहां मांगी मनोकामनाएं होती है पूरी


दशावतार नरसिंह भगवान की मूर्ति 3.50 फीट की है. जो ग्रेफाइट से बनी है. बाबा का प्रतिदिन नित्य नए-नए ढंग से श्रृंगार किया जाता है. इसी गर्भ गृह में प्राचीन शिवलिंग भी है. जो तांत्रिक विधि द्वारा स्थापित है. भगवान विष्णु के गर्भ गृह में विष्णु की प्रतिमा के साथ शिवलिंग का अद्भुत दर्शन और पूजन किया जाता है. गर्भगृह में ही भगवान शिव, पंचमुखी महादेव, नारद देव, गौरी और नवग्रह की प्रतिमा है. गर्भगृह के बाहर संकट मोचन भगवान महावीर की प्रतिमा है. आंगन में नारायण के साथ दशावतार का मंदिर दर्शनीय है. भक्त भी कहते हैं कि अगर यहां मनोकामना मांगा जाए तो भगवान उसे पूरा भी करते हैं.

Narsingh Mela
ईख मेला

इसे भी पढे़ं: बासुकीनाथ मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ी शिव भक्तों की भीड़, दूर-दराज से अभिषेक के लिए बासुकीनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालु



सभी भक्त मेला में खरीदते हैं ईख और गेंदा फूल

नरसिंह मंदिर में ईख और गेंदा फूल मेला के दिन आकर्षक का केन्द्र बिंदू है. हजारीबाग समेत पूरे राज्य भर से किसान अपना ईख लेकर इस मेला में व्यापार करने के लिए पहुंचते हैं. इस कारण इसे केतारी मेला के नाम से भी जाना जाता है. जहां तरह-तरह के ईख देखने को मिलता है. जो भी व्यक्ति मेले में आते हैं वो अपने साथ ईख और गेंदा फूल का अवश्य ले जाते हैं. यही इस मेले की पहचान है.

Last Updated : Nov 19, 2021, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.