हजारीबाग नगर निगम ने मंगलवार की देर शाम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक का बजट पास किया है. बजट बिना नगर निगम की मेयर की उपस्थिति में ही पास किया गया है. दरअसल इस बजट को पहले ही लाना था, लेकिन लगातार विलंब होने के कारण इमरजेंसी बैठक कर बजट पास किया गया है. 2020-21 के लिए लगभग 151 करोड़ रुपया का बजट पास किया गया है. अब इसे बोर्ड में लाया जाएगा.
एक बार फिर नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा किया है कि उनके बिना उपस्थिति के ही स्थाई समिति की बैठक की गई और बजट पास किया गया. उन्होंने अपनी दलील देते हुए कहा है कि झारखंड नगरपालिका अधिनियम 108 के नियम को दरकिनार कर स्टैंडिंग कमेटी ने बजट पास की है. उनका कहना है कि नगर आयुक्त या फिर कार्यपालक पदाधिकारी बजट बना कर मेयर को देते हैं और मेयर स्टैंडिंग कमेटी के बैठक में इसे पेश करती है, लेकिन हजारीबाग नगर निगम में इस नियम को पालन नहीं कर बजट पास किया है.
उन्होंने कहा कि हमें जो बजट की रूपरेखा दी गई उसमें किसी भी पदाधिकारी ने अपना हस्ताक्षर भी नहीं किया है और एक सादे कागज पर बजट की रूपरेखा बनाकर दिया है. जो कहीं से भी ठीक नहीं है. दरअसल हजारीबाग नगर निगम ने आज देर शाम लगभग 151 करोड़ का बजट पास किया है. उप महापौर राजकुमार लाल की अध्यक्षता में नगर आयुक्त की उपस्थिति में स्टैंडिंग कमिटी ने बजट पास किया है. अब यह बजट बोर्ड में लाया जाएगा और बोर्ड इस पर चर्चा करेगी. तब यह पूर्ण रूप से पास होगा.
ये भी पढ़ें- हाट से घर लौट रही विवाहिता के साथ गैंगरेप, पति को बांध सामने ही लूटी अस्मत
वहीं, बजट पास होने के बाद नगर निगम के उपमहापौर राजकुमार लाल ने कहा कि पिछले 4 फरवरी से ही स्टैंडिंग कमेटी की बैठक होनी थी लेकिन तीन बार बैठक किसी कारणवश स्थगित करना पड़ा और आज एमरजैंसी में बैठक की गई है, ताकि बजट पास किया जा सके. ताकि सरकार के पास बजट की रूपरेखा भेजी जा सके. उनका कहना है कि यह बजट बेहद महत्वपूर्ण है. वही स्टैंडिंग कमेटी की बैठक समाप्त होने के बाद हजारीबाग के नगर आयुक्त विजया जाधव ने कहा कि स्टैंडिंग कमेटी की शक्ति होती है मेयर को भी सूचना दी गई, लेकिन मेयर की सक्रियता नहीं होने के कारण स्टैंडिंग कमेटी की बैठक की गई. समिति के सदस्यों ने आग्रह किया की बैठक करना अत्यंत महत्वपूर्ण है. इस कारण बैठक की गई है. बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई है.
यह बजट हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. आने वाले समय में बोर्ड की बैठक में इस पर चर्चा भी होगी. उन्होंने स्पष्ट किया है कि किसी भी नियम को दरकिनार कर बैठक नहीं की गई है. वार्ड पार्षद पंकज गुप्ता का भी कहना है कि यह बैठक काफी महत्वपूर्ण है. सरकार को हम लोगों को राशि के लिए प्रपोजल भी भेजना है. लेकिन बैठक को लेकर तारीख बढ़ती जा रही थी. अंततः हम लोगों ने स्टैंडिंग कमेटी की बैठक कर बजट पास किया है. यह बजट हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है ताकि हम रुके में विकास कार्य को गति दे सके.