हजारीबागः जिले के चौपारण में मुखिया संघ अध्यक्ष सह पंचायत करमा के मुखिया राजदेव यादव ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. जिसमें प्रखंड चौपारण में एमबीबीएस डॉक्टर की नियुक्ति करने की मांग की है. इसके अलावे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, नेता प्रतिपक्ष, हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा और बरही के विधायक उमाशंकर अकेला को भी प्रतिलिपि दी है.
ये भी पढ़ें- विधायक ढुल्लू महतो को कोर्ट ने दी बड़ी राहत, हाइवा लूट मामले में मिली जमानत
मुखिया संघ अध्यक्ष ने पत्र में लिखा है कि प्रखंड के विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटर में लगभग 95% प्रवासी मजदूर हैं जो मुंबई (रेड जॉन) से आये हुए हैं. जो क्वॉरेंटाइन सेंटर में 15-16 दिन से रह रहे हैं. डॉक्टर के अभाव में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाये गए वेलनेस एंड हेल्थ सेंटर सह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करमा, मध्य विद्यालय केदली, प्राथमिक विद्यालय असनाचुवां, करनजुवा, जियाचक, जोकट, कर्पूरी भवन जोकट, बुनियादी विद्यालय बृंदावन सहित कई जगह अभी तक एक बार भी कोई मेडिकल टीम इन्हें जांच करने नहीं पहुंची है. जिसके कारण क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासियों को बेवजह 15-20 दिन गुजारना पड़ रहा है. जिसे प्रशासन पर बेवजह परेशनी बढ़ गई है, जबकि एसडीओ और बीडीओ ने मौखिक रूप से 8 दिन में सभी को जांच कर छोड़ने के लिए आदेश दिया था. समय पर जांच नहीं होने से संक्रमण का खतरा बना हुआ है.