ETV Bharat / city

सरकार चलाने में अक्षम हैं हेमंत सोरेन: जयंत सिन्हा

सांसद जयंत सिन्हा ने कहा हेमंत सोरेन की अक्षम सरकार है, जहां भ्रष्टाचार, कोयला लूट और अपराध चरम पर है. वहीं राज्य की जनता पानी और बिजली की समस्या से परेशान है.

MP Jayant Sinha
सांसद जयंत सिन्हा ने कहा सरकार चलाने में हेमंत सोरेन अक्षम
author img

By

Published : May 18, 2022, 9:55 PM IST

हजारीबागः बुधवार को सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार चलाने में अक्षम हैं. यही वजह है कि पदाधिकारी घोटाले पर घोटाले कर रहे हैं. मुख्यमंत्री खुद खनन पट्टा ले रहे हैं. इस स्थिति में राज्य की जनता को कौन देखेगा. उन्होंने कहा कि आम जनता राज्य की भ्रष्ट सरकार को हटायेगी और सुशासन वाली सरकार को फिर से बागडोर देगी.

यह भी पढ़ेंःसांसद जयंत सिन्हा ने CM को लिखा पत्र, हजारीबाग मेडिकल अस्पताल का जल्द निर्माण कराने की मांग

बीजेपी हेमंत सोरेन सरकार को हर मोर्चे पर घेरने की कोशिश कर रही है. इसको लेकर राजधानी रांची से लेकर जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. कार्यक्रम के जरिए लोगों को बताया जा रहा है कि राज्य सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. सांसद जयंत सिन्हा ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि राज्य में कोयला चोरी, भ्रष्टाचार और अपराध चरम सीमा पर है.

क्या कहते हैं सांसद

सांसद ने कहा कि आम जनता को बिजली नहीं मिल रही है. आमलोग बिजली के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार सुविधा मुहैया करने के बदले टैक्स बढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि बिजली दर में भी वृद्धि कर दिया गया. इसके साथ ही झारखंड में होल्डिंग और जल कर में भी बेतहाशा बढ़ोतरी की गई है. उन्होंने हजारीबाग की जनता से अपील करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार को हटाये और सुशासन वाली सरकार लाएं, ताकि विकास की बात की जाए.

सांसद ने कहा कि जहां भी जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन होता है, वहां लोग एक ही बात की शिकायत करते है. आमलोगों की शिकायत बिजली और पेयजल की समस्या है. उन्होंने कहा कि जब सरकार पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा नहीं उपलब्थ करवा सकती है तो और क्या कर सकती है. उन्होंने कहा कि राज्य में अराजकता की स्थिति है.

हजारीबागः बुधवार को सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार चलाने में अक्षम हैं. यही वजह है कि पदाधिकारी घोटाले पर घोटाले कर रहे हैं. मुख्यमंत्री खुद खनन पट्टा ले रहे हैं. इस स्थिति में राज्य की जनता को कौन देखेगा. उन्होंने कहा कि आम जनता राज्य की भ्रष्ट सरकार को हटायेगी और सुशासन वाली सरकार को फिर से बागडोर देगी.

यह भी पढ़ेंःसांसद जयंत सिन्हा ने CM को लिखा पत्र, हजारीबाग मेडिकल अस्पताल का जल्द निर्माण कराने की मांग

बीजेपी हेमंत सोरेन सरकार को हर मोर्चे पर घेरने की कोशिश कर रही है. इसको लेकर राजधानी रांची से लेकर जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. कार्यक्रम के जरिए लोगों को बताया जा रहा है कि राज्य सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. सांसद जयंत सिन्हा ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि राज्य में कोयला चोरी, भ्रष्टाचार और अपराध चरम सीमा पर है.

क्या कहते हैं सांसद

सांसद ने कहा कि आम जनता को बिजली नहीं मिल रही है. आमलोग बिजली के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार सुविधा मुहैया करने के बदले टैक्स बढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि बिजली दर में भी वृद्धि कर दिया गया. इसके साथ ही झारखंड में होल्डिंग और जल कर में भी बेतहाशा बढ़ोतरी की गई है. उन्होंने हजारीबाग की जनता से अपील करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार को हटाये और सुशासन वाली सरकार लाएं, ताकि विकास की बात की जाए.

सांसद ने कहा कि जहां भी जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन होता है, वहां लोग एक ही बात की शिकायत करते है. आमलोगों की शिकायत बिजली और पेयजल की समस्या है. उन्होंने कहा कि जब सरकार पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा नहीं उपलब्थ करवा सकती है तो और क्या कर सकती है. उन्होंने कहा कि राज्य में अराजकता की स्थिति है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.