हजारीबाग: जिले के चौपारण प्रखंड के शिव मंदिर में एक अद्भुत नजारा देखेने को मिला. जिसकी खबर सुनते ही आसपास के इलाके के लोगों की भीड़ लगने लगी. दरअसल जिले शिव मंदिर में भगवान शंकर के सामने विराजमान नंदी भक्तों के हाथों से दूध पीते नजर आ रहे है.
हजारीबाग के चौपारण प्रखंड के शिव मंदिर में भगवान नंदी के दूध पीने की खबर से मंदिर में भक्तों की भीड़ जुट गई. जिसे लोग भगवान का अवतार भी बता रहे. ग्रामीणों का कहना है कि चम्मच से नंदी के मुंह पर दूध रखने मात्र से नंदी धीरे-धीरे दूध पी रहे हैं.
ये भी पढ़ें- एसएस मेमोरियल कॉलेज में मची अफरा-तफरी, छात्रों ने प्रिंसिपल को बनाया बंधक
लोग बता रहे शिव की कृपा
जिसके बाद गांव वालों ने पूजा-अर्चना करते हुए बताया कि सावन पवित्र महीना होता है. इसलिए इस महीने में भगवान दूध पीकर सभी भक्तजनों को अपना आशीर्वाद दे रहे हैं. ग्रामीणों के लिए यह आस्था से भरा है, लेकिन क्या सचमुच भगवान दूध पी हैं, यह कोई नहीं जानता. इसके पीछे कोई वैज्ञानिक तर्क हो या फिर कोई आंखों देखा सच. जरूरत है तो लोगों को जागरूक बनने की.