हजारीबाग: झारखंड हाईकोर्ट के जज सह जुवेनाइल जस्टिस कमेटी के सदस्य दीपक रोशन ने हजारीबाग बाल सुधार गृह का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्य प्रकाश सिन्हा, उपायुक्त नैंसी सहाय, पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे भी दौरान मौजूद रहे. यहां बच्चों ने दीपक रोशन के सामने अपने कला का प्रदर्शन करते हुए कलाकृति, पेंटिंग दिखाए. कुछ बच्चों ने गीत संगीत की भी प्रस्तुति दी.
ये भी पढ़ें: हजारीबाग में गाइडलाइन के अनुरूप निकाला जाएगा रामनवमी जुलूस, जिला प्रशासन ने कहा- नियम का करना होगा पालन
दीपक रोशन के हजारीबाग बाल सुधार गृह का निरीक्षण करने के दौरान बाल सुधार गृह प्रबंधन ने बताया कि इस केंद्र में फिलहाल 94 बच्चे हैं. बाल सुधार गृह 5 जिलों के बच्चों के लिए नोटिफाइड है जिसमें हजारीबाग, चतरा, कोडरमा, गिरिडीह और रामगढ़ प्रमुख है. इस सुधार गृह में बच्चों को हर प्रकार की सुविधाएं दी रही है. यहां बच्चों ने न्यायमूर्ति के सामने अपनी बनाई कलाकृति, पेंटिंग, गिफ्ट आइटम और गीत संगीत की प्रस्तुति दी.
बच्चों के दिए गए प्रस्तुति पर न्यायमूर्ति ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि यहां के बच्चों में काफी प्रतिभा है, उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने आप को अच्छे कार्यों में व्यस्त रखें, यहां से अच्छे हुनर सीख कर बाहर की दुनिया में अपना नाम करें. अच्छी आदतों को आत्मसात करें मसलन योग और संगीत. उपायुक्त ने बताया जिला प्रशासन की तरफ से इस केंद्र में सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. भवन मरम्मती, वॉच टावर, वोकेशनल ट्रेनिंग पर भी कार्य करने की योजना है.