हजारीबाग: जिले में कटकमदाग कोल साइडिंग को लेकर वर्चस्व की लड़ाई धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है. मंगलवार (31 अगस्त 2021) को सदर विधायक मनीष जायसवाल के समर्थक और कई ग्रामीणों के बीच झड़प के बाद बुधवार को 4 गांव के ग्रामीणों ने कोल साइडिंग में ही बैठक कर घटना की निंदा की है.
ये भी पढ़ें- कोल साइडिंग पर भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीणों के बीच झड़प, विधायक के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी
मंगलवार को हुई थी झड़प
हजारीबाग कोल साइडिंग को लेकर पिछले कई दिनों से आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. बीते मंगलवार को वर्चस्व की लड़ाई में सदर विधायक मनीष जायसवाल के कार्यकर्ता और ग्रामीण आपस में भिड़ गए थे. जिसमें कई लोग चोटिल हुए थे. दोनों ओर से कटकमदाग थाना में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी.
ग्रामीणों ने की घटना की निंदा
मंगलवार के हुई घटना के विरोध में ग्रामीणों ने कोल साइडिंग में बैठककर घटना की निंदा की है. ग्रामीणों की इस बैठक में कोल साइडिंग से हो रहे प्रदूषण को सोशल मीडिया में पोस्ट किए जाने की रणनीति बनाई गई, ताकि सरकार और कोर्ट इस मामले में संज्ञान ले सके. ग्रामीण घटना के विरोध में विधायक मनीष जायसवाल का पुतला भी दहन करेंगे.
क्या है विवाद
बता दें कि कोल साइडिंग में प्रदूषण को लेकर पिछले कई दिनों से विरोध हो रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि प्रदूषण के कारण सैकड़ों एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो गई है. मंगलवार को भी ग्रामीण विधायक को प्रदूषण से प्रभावित फसल को दिखाने की कोशिश कर रहे थे. विधायक फसल देखने के लिए जा रहे थे इसी दौरान विधायक के खिलाफ नारेबाजी होने लगी. जिसके बाद ग्रामीण और उनके समर्थक आपस में भिड़ गए. जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है.