हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा में ईटीवी भारत की खबर पर असर हुआ है. बता दें कि 4 अप्रैल को ईटीवी भारत में खबर दिखाई गई कि सहिया दीदी बिना मास्क, ग्लब्स के काम कर रही थी. जिसके बाद चिकित्सा प्रभारी रजनीकांत ने इस मामले को संज्ञान में लिया और सहिया दीदी को ग्लब्स, मास्क और सेनिटाइजर बांटा गया.
वहीं, प्रखंड में कुल 193 सहिया है जो कोरोना महामारी में दूसरे राज्य और जिला से घर पहुंचे लोगों को या जिनको क्वॉरेंटाइन में रखा गया. उनके घरो में सहिया जा कर स्क्रीनिंग करने की काम कर रही है. वह सुरक्षा को लेकर चिंतित थी. गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 193 सहिया दीदियों को ग्लब्स, मास्क और सैनिटाइजर दिया गया. इसके साथ ही जागरूकता के लिए पोस्टर भी मुहैया कराई गई.
ये भी देखें- सहिया दीदियों को नहीं मिल रही कोई सुरक्षा, कहा- सेफ्टी नहीं मिली तो करेंगी काम बंद
बता दें कि कोरोना जैसी महामारी को लेकर समाज सेवी केदार साव ने भी सहिया दीदी को मास्क, ग्लब्स दिया है. उन्होंने अपने निजी खर्च पर सहिया दीदी को मास्क, ग्लब्स देकर मनोबल को बढ़ाने का कार्य किया.