कोडरमा/चाईबासा/हजारीबाग: कोडरमा के झुमरी तिलैया में शिव रात्रि के मौके पर शिव बारात निकाली गई. तिलैया थाने से खुली जीप में शिव की बारात निकली. जिसने झुमरी तिलैया शहर का भर्मण किया. इस शिव बारात की खास बात ये रही कि इसमें जितने भी बाराती थे सभी पुलिसकर्मी थे.
मनमोहक झांकियां
इधर, चाईबासा में भी महाशिवरात्रि के पवित्र अवसर पर शहर के साथ-साथ पूरा पश्चिम सिंहभूम जिला शिवमय हो गया. महाशिवरात्रि के अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की विभिन्न शिवालय में जलाभिषेक करने को लेकर कतारें लगी रही. अमला टोला के शिवालय से निकली शिव की बारात में मनमोहक झांकियां देखने को मिली.
ये भी पढ़ें- आज आदिवासी संगठनों का भारत बंद
सांकेतिक रूप से शिव और पार्वती की शादी की गई
वहीं, हजारीबाग में भी पुलिस लाइन से शिव की बारात निकाली गई. शिव बारात में पुलिसवाले बाराती बने और बारात लेके निकले. हजारीबाग के विभिन्न चौक चौराहे से होते हुए बारात पुलिस लाइन पहुंची. जहां सांकेतिक रूप से शिव और पार्वती की शादी की गई.