हजारीबाग: शुद्ध पेयजल घर-घर तक पहुंचाना यह सरकार की पहली प्राथमिकता है. लेकिन हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र में पेयजल एक बड़ी समस्या रही है. एक बड़ा हिस्सा आज भी शुद्ध पेयजल के लिए मशक्कत करता है. नगर निगम शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने के लिए जिम्मेवार है. लेकिन हजारीबाग में पीडब्ल्यूडी ही पेयजल आपूर्ति करता है. नगर निगम को अब तक यह अधिकार नहीं मिला है. ऐसे में जनप्रतिनिधि अपना दुखड़ा रोते हैं तो दूसरी ओर आम जनता सिस्टम को पेयजल के लिए कोस रही है.
बड़े तबके को नहीं मिलता सप्लाई वाटर
24 घंटे शुद्ध पेयजल आपूर्ति हर सरकार के एजेंडे में शामिल रहती है. सरकार बदल जाती है और पदाधिकारियों का तबादला हो जाता है लेकिन हजारीबाग में जब से नगर निगम बना है शायद ही किसी दिन 24 घंटे पानी घरों तक पहुंचा हो. हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र में पेयजल की समस्या गर्मी में ही नहीं बल्कि सालों भर रहती है. हर घर तक पेयजल पहुंचाने के लिए पाइप कनेक्शन भी बिछ चुका है. लेकिन कभी पानी समय पर नहीं आता है, तो कभी 2 से 3 दिनों तक पानी पहुंचती ही नहीं है. ऐसे में एक बड़ा तबका सप्लाई पानी की जगह बोरिंग और कुएं पर ही आश्रित है. आलम यह है कि पदाधिकारी भी स्वीकार करते हैं कि मोटर पुराना होने के कारण हम लोग समय पर या कभी-कभी पानी घरों तक नहीं पहुंचा पाते हैं. लेकिन उनका यह भी कहना है कि दो वक्त सप्लाई के जरिए शुद्ध पेयजल आम जनता को दिया जाता है.
आम जनता परेशान
आम जनता की काफी परेशान है, उनका कहना है कि नगर निगम हम लोगों से वाटर टैक्स वसूलती तो है. लेकिन सुविधा नहीं देती है, कभी हम लोग कुएं तो कभी चापाकल से पानी लाने को मजबूर रहते हैं. उनका यह भी कहना है कि पाइप काफी पुराना होने के कारण कई जगह से लीकेज है. कभी नाली का पानी तो कभी कचरा पानी के जरिए हमारे घरों तक पहुंच जाता है. ऐसे में हम लोगों को पेयजल की समस्या रहती है. रसोई घर में खाना बनाने के लिए हम लोग चापाकल का पानी का उपयोग करते हैं. लेकिन चापाकल के पानी से दाल नहीं पकता है. ऐसे में हम लोग बोतल में पानी लाते हैं और उस पानी को बहुत ही सहेज कर रखते हैं ताकि अगले दिन भी काम आ सके.
ये भी पढ़ें- रांची: SSP ने बालमित्र थाना का किया उद्घाटन, बच्चों की होगी काउंसलिंग
2021 तक धरातल पर योजना उतरने का दावा
पीडब्ल्यूडी के पदाधिकारी यह भी बताते हैं कि हजारीबाग में एकमात्र छड़वा डैम ही पेयजल का स्रोत है. इसी स्रोत से हम लोग पूरे शहर को पानी पिलाते हैं, गर्मी के दिनों में जलस्तर घटता है तो आपूर्ति पर भी इसका असर होता है. हजारीबाग नगर निगम की मेयर रोशनी तिर्की का भी कहना है कि हम लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए पीडब्ल्यूडी पर आश्रित रहना पड़ता है. अब तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने का अधिकार नहीं मिला है. लेकिन उनका कहना है कि हाल के दिनों में इस पूरे क्षेत्र में कोनार जल आपूर्ति योजना के जरिए हर घरों तक पानी पहुंचेगा. इसके लिए जीतोड़ मेहनत किया जा रहा है. पूरे नगर निगम क्षेत्र में पाइप का जाल बिछ रहा है. हर जगह पाइप दिखेंगे, जिससे शुद्ध पेयजल हर घरों तक पहुंचेगा. एलएनटी एक बड़ी कंपनी है जो हजारीबाग में विभिन्न इलाकों में पानी टंकी का भी निर्माण कर रही है. आने वाले 2021 में यह योजना धरातल पर उतर जाएगा. जिससे पानी सब के घर तक पहुंचेगा. शुद्ध पेयजल हर एक व्यक्ति की प्राथमिकता है. पेयजल के लिए हजारीबागवासी साइकिल पर बाल्टी और डिब्बा लेकर सुबह और शाम में नजर आ जाएंगे. अब देखने वाली बात होगी आने वाले समय में कब शुद्ध पेयजल 24 घंटे घरों तक पहुंच पाता है