हजारीबाग: 10 दिसंबर को झारखंड बंद वापस ले लिया गया है. इस बात की जानकारी सीपीआई के राज्य सचिव भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने दी है. उन्होंने कहा है कि सारे विपक्षी दल ने 3 दिसंबर को रांची में बैठक करके यह निर्णय लिया था कि किसानों के हित को देखते हुए 10 दिसंबर को झारखंड बंद रखा जाएगा, लेकिन 8 दिसंबर को बंद पूर्ण रूप से सफल रहा और अभी भी वार्ता चल रही है. इसे देखते हुए 10 दिसंबर को झारखंड बंद हम लोगों ने वापस ले लिया है.
इस बात को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों से भी वार्ता हो गई है, लेकिन सरकार किसान के हित को देखते हुए कृषि कानून वापस नहीं लेगी तो हम लोग फिर से बड़ा आंदोलन राज्य भर में करेंगे और चक्का जाम कर देंगे. किसानों के मुद्दे पर तमाम विपक्षी पार्टी मोदी सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. बहरहाल 10 दिसंबर को झारखंड बंद का फैसला भी वापस ले लिया गया है, लेकिन जो बवाल मचा हुआ है वह कब शांत होगा यह महत्वपूर्ण है.