हजारीबाग: जैन मुनि प्रमाण सागर और अरह सागर महाराज शनिवार को चोरदाहा पहुंचे. इस मौके पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और निवेदन समिति सभापति सह बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने जैन मुनियों का स्वागत किया. इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की तरफ से गाजे बाजे के साथ जैन मुनियों का स्वागत किया गया.
ये भी पढ़ें-स्वास्थ्यकर्मियों को मिलेगा एक माह का अतिरिक्त वेतन, सदन में स्वास्थ्य मंत्री ने की घोषणा
झारखंड के सीमा क्षेत्र चोरदाहा में मंगल प्रवेश के बाद स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. जहां जैन परिवार की ओर से कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और बरही विधायक उमाशंकर अकेला को पट्टा और मोमेंटो भेंट किया गया. वहीं, जैन मुनियों की ओर से आशीर्वाद कार्यक्रम किया गया.
आयोजकों ने बताया कि आज जैन मुनियों का आहार और प्रवचन दनूआ के हाईस्कूल में संपन्न होगा, जिसके बाद जैन मुनि शाम 4 बजे दनूआ से सियरकोनी स्थित प्राथमिक विद्यालय के लिए रवाना होंगे, जहां सभी रात्रि विश्राम करेंगे और रविवार को अहले सुबह चौपारण के लिए रवाना होंगे.