हजारीबाग: मोहल्ले के क्रिकेट खिलाड़ियों को उचित मंच देने के लिए इन दिनों हजारीबाग में इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया है, जिसमें हजारीबाग की 27 टीम हिस्सा ले रही है. इस टूर्नामेंट का उद्देश्य वैसे खिलाड़ियों को तराशना है, जो भविष्य में अच्छा खेल सकते हैं.
पहले कहा जाता था कि पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे तो होगे बर्बाद, लेकिन अब उल्टा हो रहा है. छात्र जिस क्षेत्र में अच्छा करते हैं, उन्हें उनके अभिभावक उसी क्षेत्र में भेजना सही समझते हैं ताकि उनका बेटा एक दिन उनका नाम रोशन करें. ऐसे में हजारीबाग में भी छोटे-छोटे बच्चे अपना करियर खेल के मैदान में तलाश रहे हैं.
कुछ इसी उद्देश्य से हजारीबाग जिला क्रिकेट एसोसिएशन राज देवी मेमोरियल डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता में 27 टीम ने निबंधन कराया है. प्रतियोगिता के मैच का समापन अप्रैल में होगा. क्रिकेट का आयोजन हजारीबाग वेल्स ग्राउंड में किया गया है, जहां इस प्रतियोगिता में लगभग 100 से अधिक मैच होंगे. ऐसे में जिले के वैसे खिलाड़ी जो अपना भविष्य क्रिकेट में बनाना चाहते हैं, उन्हें अच्छा मौका मिलेगा और वह अपनी प्रतिभा को दिखा पाएंगे.
ये भी पढे़ं: चाईबासा में 'रन फॉर सेफ्टी' को लेकर दौड़ का आयोजन, जिला परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा की दिलाई शपथ
इसे लेकर खिलाड़ियों में भी काफी उत्साह है. उनका कहना है कि यह पहला स्टेज होता है ब्रेक मिलने का. अगर हम अच्छा खेलेंगे तो फिर डिस्टिक, स्टेट और नेशनल में भी मौका मिल सकता है. क्योंकि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है. वहीं, हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मनोहर सिंह का कहना है कि हम छात्रों को एक प्लेटफार्म देने की कोशिश कर रहे हैं ताकि वे अच्छा खेल सके और अपना भविष्य इस फील्ड में बना सके.