हजारीबाग: झारखंड में कुछ भी संभव है. यहां नियम को ताक पर रख कर काम किया जाना कोई बड़ी बात नहीं है. ऐसा ही कुछ नजारा इन दिनों हजारीबाग के कटकमसांडी कोल डंप में देखा जा रहा है. जहां नियम का उल्लंघन कर सालों साल से कोल डंप किया जा रहा है.
हजारीबाग के कटकमसांडी स्टेशन पर संचालित कोल डम्प नियमों का उल्लंघन कर चलाया जा रहा है. यह कोल माइनिंग खनन विभाग के बिना स्वीकृति के ही चल रही है. इतना ही नहीं इसके लिए झारखंड राज्य प्रदूषण बोर्ड से स्वीकृति भी नहीं ली गई है. कोल स्टोरेज के लिए उपायुक्त कार्यालय से स्वीकृति लेने का प्रावधान है. इसका भी उल्लंघन किया जा रहा है. सूचना है कि कोयले की ढुलाई के लिए चालान की जरूरत पड़ती है, लेकिन इस नियम का भी उल्लंघन कोल माफिया कर रहे हैं.
पैसे की लालच में भूल गए इंसानियत
आदिम जनजाति के स्वास्थ्य को दरकिनार कर अवैध रूप से यहां कोयला का अवैध खेल चल रहा है. जिसे देखने वाला वाला कोई नहीं है. कुछ महीने पहले घोषित करते हुए प्रदूषण बोर्ड द्वारा प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी. कुछ दिनों के लिए ये कारोबार बंद रहा, लेकिन बाद में पुन: कोयला का गोरखधंधा वहां से शुरू हो गया. ये मामला मानवाधिकार आयोग तक पहुंचा है, जहां सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा यह कहा गया है कि लुप्त प्राय होने वाली जनजाति बिरहोर को वहां स्थाई रूप से रहने की व्यवस्था की गई है, लेकिन उनके दरवाजे के ठीक सामने लाखों लाख टन कोयला हर रोज जमा होता है.
इसके पीछे का खेल काफी बड़ा है
बताया जाता है कि चतरा स्थित आम्रपाली के कोल खदान से कोयला कटकमसांडी रेलवे रैक पहुंचता है. कोयला ट्रांसपोर्टिंग का माध्यम से रेलवे स्टेशन पहुंचता है और इस ट्रांसपोर्टिंग के लिए एजेंसी को काम दिया जाता है. कोयला डंप करने के लिए अब तक किसी को भी इजाजत नहीं दी गई है. ऐसा कहा जाता है कि इसे चलाने के लिए कई लोगों की मदद ली जाती है, जिसमें कई सफेदपोश नेता है तो कई वर्दी के पीछे छुपे चेहरे. यही नहीं कई असामाजिक तत्व को भी मिला कर इस कारोबार को अंजाम दिया जाता है. मामला मानवाधिकार आयोग से लेकर प्रदूषण बोर्ड तक पहुंच चुकी है, लेकिन इसे रोकने की ताकत किसी में भी नहीं है.
जिला प्रशासन ने की कार्रवाई
इस पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई भी की है, जहां से एक लाख टन अवैध कोयला बरामद किया गया है. वहीं कई गाड़ियां भी जब्त की गई हैं. एसडीओ मेघा भारद्वाज ने कहा कि अवैध रूप से कोयला रैक चल रहा था. इस पर कार्रवाई की गई है. मेघा भारद्वाज ने यह भी कहा कि किसी को भी कोल स्टोर करने की इजाजत या लाइसेंस निर्गत नहीं किया गया है.
कठघरे में जिला प्रशासन
एसडीओ मेघा भारद्वाज ने पूरे जिला प्रशासन को कठघरे में खड़ा कर दिया है. उनका कहना है कि इसकी जानकारी जिला प्रशासन को पहले से है और यह धंधा कई महीनों से खुलेआम चल रहा है. पहले भी एसडीओ मेघा भरद्वाज के कार्यालय से यह नोटिस दिया गया था कि कोयला हटा लिया जाए, लेकिन आदेश निर्गत होने के बाद भी अब तक कोयला हटाया नहीं गया.