हजारीबाग: जिले के बरही थाना क्षेत्र के रसोइया धमना के पास एनएच-2 से बरही पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध कोयला लदे ट्रक को जब्त किया है. ट्रक चालक और उपचालक पुलिस को देखते ही फरार हो गया. पुलिस ने इस मामले में गाड़ी मालिक और चालक पर धारा 414, 34 भदवि 30(2) और कोल माइंस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया है.
इस संबंध में थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक ट्रक में अवैध कोयला लादकर बिहार के तरफ जा रही है. गुप्त सूचना के आलोक में कार्रवाई की गई. मौके से चालक और उपचालक दोनों फरार हो गए. गाड़ी को पुलिस ने जब्त कर थाना ले आई है और चालक और गाड़ी मालिक पर मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान कर रही है.
ये भी पढ़े- ITI कॉलेज संचालन के मामले पर हाई कोर्ट गंभीर, कॉलेजों में नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर पूरी रिपोर्ट मांगी
बिहार में कोयला मंडी होने के कारण कोयला लदा ट्रक काफी संख्या में एनएच दो से होकर बरही और चौपारण को पार करती है. इन ट्रकों में लदा कोयला वैध है या अवैध इसकी जानकारी आम लोगों के पास नहीं होती है. जब इन पर कार्रवाई होती है तो ही पता चल पाता है की कोयला वैध है या अवैध. अब ऐसे में जरूरत है कि पुलिस टीम गठित कर कोयला लदे ट्रकों की गहनता से जांच करें ताकी राजस्व की चोरी को कम किया जा सके.