हजारीबाग: एक आरोपी चोर ने जिले के दो थाने को सील करवा दिया और 70 से अधिक पुलिसकर्मी इसके कारण क्वॉरेंटाइन हो गए हैं. अब वह आरोपी अस्पताल प्रबंधन के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है. दरअसल पिछले सप्ताह पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था और वह जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
संक्रमित आरोपी को अस्पताल लाया गया, लेकिन इसके बाद वह वहां से फरार हो गया. फिर पुलिस ने बड़ी मशक्कत से उसे फिर हिरासत में लिया. 1 दिन बाद फिर वह पुलिस को चकमा देकर वहां से फरार हो गया और 24 घंटे के अथक प्रयास के बाद उसे हिरासत में फिर से लिया गया है. अब वह आरोपी अस्पताल प्रबंधन के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में 18 IAS अधिकारियों का तबादला
आरोपी ना तो खाना खा रहा है और ना ही दवा खा रहा है. पुलिस वालों के अनुसार वह नशा का आदी है और अस्पताल में नशा का सामान नहीं मिलने से वह दिनभर हल्ला करते रहता है. मंगलवार को उसका स्वैब टेस्ट होना था लेकिन वह टेस्ट के लिए भी तैयार नहीं हुआ. आलम यह है कि उसे संभालने के लिए दो से तीन स्वास्थ्यकर्मी लग रहे हैं. लेकिन वह उनसे भी नहीं सभंल पा रहा है और अंत में उसे छोड़ दिया गया. छोड़ने के बाद उसके घर वालों से संपर्क कर कोरोना का टेस्ट करवाने की बात कही गई है.