हजारीबागः मसला ढीला था या पुलिस वालों की पकड़ कि हजारीबाग पुलिस की गिरफ्त से एक चोर फरार हो गया. अनिल महतो पर बकरी चोरी का आरोप है. पुलिस कस्टडी में बकरी चोर को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल इलाज के लिए लाया गया था. जहां से वो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, अब पुलिस उसकी तलाश में है.
इसे भी पढ़ें- पुलिस कस्टडी से फरार मामले में 4 पुलिसकर्मी निलंबित, दंपती पर हमले का आरोप
शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के कैदी वार्ड में भर्ती एक आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया. जिसे बड़कागांव थाना क्षेत्र के शिवाडीह निवासी अनिल महतो के रूप में चिन्हित किया गया है. उसे बकरी चोरी के आरोप में बड़कागांव पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लाया गया था.
इस घटना को तैनात पुलिस वालों ने दिनभर छुपाकर रखा. पुलिस कर्मी दिनभर चुपचाप तरीके से उसकी खोज में जुटे रहे. 28 अगस्त को स्वास्थ्य कर्मी उसका भर्ती चार्ट देखने गए तो वह आरोपी फरार बताया गया, फिर आरोपी के फरार होने की बात सार्वजनिक हो गई. अब उस चोर की तलाश जोर-शोर से चल रही है. अस्पताल सूत्र के अनुसार उसके निगरानी में 2 पुलिस जवान लगाए गए थे. रात में आरोपी और पुलिसकर्मी सोए हुए थे. सुबह जब नींद खुले तो पुलिसकर्मी को पता चल आरोपी गायब है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बकरी चोरी करने के आरोप में लोगों ने उसकी पिटाई की थी और पुलिस को सौंपा गया था, घटना 26 अगस्त की है. पिटाई से घायल हुए आरोपी को बड़कागांव पुलिस ने 26 अगस्त को ही मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा था. 27 अगस्त की सुबह उसकी निगरानी में तैनात पुलिसकर्मियों ने देखा कि आरोपी वार्ड में नहीं है.
बड़कागांव थाना प्रभारी हिमांशु शेखर कुमार ने कहा कि बकरी चोरी के आरोप में उसे 26 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था. उसके विरुद्ध कांड संख्या 190/ 21 दर्ज है. इलाज के दौरान उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था. वहां से वो फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिसकर्मी लगे हुए हैं, बहुत जल्द वो पकड़ा जाएगा.