हजारीबाग: चौपारण आबकारी विभाग ने चौपारण पुलिस के सहयोग से ग्राम करमा में छापामारी कर भारी मात्रा मे हरियाणा मार्का शराब के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. चौपारण में अवैध शराब कारोबारियों पर आबकारी विभाग का लगातार डंडा चल रहा है. इसके बावजूद भी अवैध शराब का कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. छापामारी के दौरान कई स्थान पर अवैध शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री भी पाई गई है.
अवैध शराब पर प्रतिबंध लगाने के लिए राज्य सरकार के आदेशानुसार पिछले माह 1 नवंबर से 14 नवंबर तक डीएसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह की अगुवाई में लगातार छापेमारी की गई. जिसमें सैंकड़ो शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर भारी मात्रा में शराब और उपकरण नष्ट किया गया. इसमें कई को जेल भेजा गया और कई संलिप्त लोगों पर मामला दर्ज किया जा चुका है.
ये भी पढ़े- खूंटी: सामूहिक दुष्कर्म मामले में भाजपा महिला मोर्चा का कर्रा दौरा, कहा- जल्द हो आरोपी की गिरफ्तारी
आबकारी विभाग के एसआई जितेंद्र प्रसाद, प्रकाश मिश्रा, अखिलेश कुमार और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से अवैध शराब कारोबार के खिलाफ देर शाम छापामारी किया. इस संबंध में जानकारी देते हुए आबकारी के एसआई जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई. छापामारी के दौरान ग्राम करमा के रमेश पासवान और नितीश कुमार इसके अलावा ग्राम सूजी के नंद किशोर कुमार को गिरफ्तार किया गया.
इसके अलावा प्रखंड पदमा के ग्राम सरैया में भी छापामारी की गई. वहां से विनय मेहता को गिरफ्तार किया गया. एसआई श्री प्रसाद ने बताया कि कार्रवाई के बाद वरीय पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है. मामला दर्ज कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है.