हजारीबागः संयुक्त बिहार के पूर्व मंत्री सह हजारीबाग के पूर्व विधायक एचएच रहमान का निधन हो गया. रविवार को करीब रात के 2:00 बजे उनका आकस्मिक निधन नई दिल्ली में हो गया. पूर्व विधायक अपने परिजनों संग दिल्ली में ही रहते थे. सोमवार को दिन 11:00 बजे दिल्ली स्थित जामिया कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया.
ये भी पढ़ें- पलामू के जवान की सड़क दुर्घटना में मौत, ऑक्सीजन सिलिंडर लेकर जा रहे थे दिल्ली
रहमान वर्ष 1985 में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में हजारीबाग से चुनाव जीतकर विधायक बने थे. उस वक्त उन्हें संयुक्त बिहार में कानून सिंचाई और वक्फ मामलों का मंत्री बनाया गया था. रहमान के निधन पर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने गहरा प्रकट करते हुए उनके दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना की है. हजारीबाग कांग्रेस कमेटी ने भी उनकी मौत पर दुख जाहिर किया है और कहा है कि यह हमारे पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है वह अच्छे इंसान के साथ-साथ अच्छे राजनेता भी थे.