हजारीबाग: लालटेन में विस्फोट मामले को लेकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री सह विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी उनके गांव पहुंचे और पूरी घटना की विस्तृत जानकारी ली.
पढ़ें पूरी खबर- केरोसिन विस्फोट पीड़ितों के परिजनों से मिलने पहुंचे विधायक मनीष जायसवाल, कहा- सदन में उठाएंगे मामला
भाजपा पीड़ित परिवार के साथ
पीड़ितों से मिलने के दौरान मरांडी ने कहा कि यह काफी दर्दनाक हादसा है और लापरवाही के साथ-साथ प्रशासनिक उदासीनता भी इस पूरे घटनाक्रम में देखने को मिल रही है. महत्वपूर्ण बात यह है कि पूरे प्रकरण की जांच होनी चाहिए. जांच होने के बाद ही कुछ विशेष रूप से कहा जा सकता है. वे पीड़ित परिवार से मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल भी पहुंचे और पीड़ित परिवार को आश्वासन भी दिया कि उनके साथ भाजपा परिवार खड़ा है.
केरोसिन से विस्फोट मामले में मरने वालों की संख्या पहुंची चार
हजारीबाग के सदर प्रखंड अमनारी और चुटियारो गांव में केरोसिन से विस्फोट होने के कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं. इस दुर्घटना में 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं, वही मरने वालों की संख्या 4 पहुंच गई है. 15 फरवरी को आमनारी गांव में एक घर में लालटेन जलाने के क्रम में विस्फोट हो गया था. जिसमें एक परिवार के 3 लोग बुरी तरह से झुलस गए थे. जिनका प्रारंभिक इलाज हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में हुआ और बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई, वहीं इसके अलावा चुटियारो गांव में भी दो लोगों की इलाज के दौरान रांची में मौत हो चुकी है.