हजारीबाग: सदर प्रखंड के कुम्हार टोली स्थित पार नाला में असामाजिक तत्वों के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद इस मामले को हजारीबाग उपायुक्त ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने इस बाबत जांच का आदेश भी दिया है. वहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के लिए हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक को भी कहा है.
उपायुक्त ने जिला अनाबद्ध निधि से 5 लाख रूपए प्रतिमा की मरम्मत सहित आसपास के सुंदरीकरण के लिए जिला अभियंता को राशि हस्तांतरित की है. हजारीबाग के कुम्हार टोली स्थित पार नाला स्थित महात्मा गांधी स्मारक में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति स्थापित है, जहां पिछले दिनों महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. इसे लेकर कई सामाजिक संगठनों ने आक्रोश व्यक्त किया था और जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की थी.
मूर्ति क्षतिग्रस्त होने के बाद जिला प्रशासन ने इस बात को लेकर काफी गंभीरता दिखाई है. इस बात को लेकर हजारीबाग के उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह ने 5 लाख रुपए जिला अलापद निधि से जिला अभियंता को राशि हस्तांतरित की है ताकि मूर्ति मरमत्ती की जाए. इसके साथ ही आसपास सौंदर्यीकरण भी किया जा सके.
ये भी पढ़ें: वेलेंटाइन डे के दिन से कांग्रेस भवन में मंत्रियों का जनता दरबार, कार्यकर्ता और जनता से मंत्री होंगे मुखातिब
हजारीबाग उपायुक्त ने आश्वस्त किया है कि पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. दिन भर में 4 से 5 बार पेट्रोलिंग गाड़ी नियमित गश्ती करेगी. इसके साथ ही साथ पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाई जाएगी ताकि प्रत्येक गतिविधि पर नजर हो.