ETV Bharat / city

हजारीबागः भारी मात्रा में डोडा और अवैध शराब बरामद, दो गिरफ्तार - अवैध शराब बरामद

हजारीबाग में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में डोडा और अवैध शराब बरामद किया है. इस सिलसिले में 2 व्यक्तियों की गिरफ्तारी भी हुई है. बरामद की गई शराब का बाजार मूल्य लगभग 8 लाख बताया जा रहा है.

Doda and illegal liquor recovered in hazaribag
डोडा और अवैध शराब बरामद
author img

By

Published : May 12, 2021, 12:36 PM IST

हजारीबाग: बरही थाना क्षेत्र के करीयातपुर में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में डोडा, अवैध शराब सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में डीएसपी और थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सिंहपुर के पवन कुमार रजक ने अपने घर में डोडा का फल और नकली देसी और विदेशी शराब छुपाकर रखी है.

ये भी पढ़ें-धनबाद: पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, भारी मात्रा में माल बरामद

गुप्त सूचना पर छापेमारी की जिसमें डोडा का फल 45 बोरा , नकली शराब में 180 ml के 48 पीस और 375 एमएल के 55 पीस, mc dowels no 1 375 ml का 30 पीस , बीयक 500 ml का 80 पीस और देसी शराब का 300 ml के 40 बोतल सहित 1 मोबाइल सहित 2 व्यक्तियों अनिल कुमार रजक, पवन कुमार रजकको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. सभी बरामद नशीले पदार्थ का बाजार मूल्य लगभग 8 लाख बताया जा रहा है.

डीएसपी नाजिर अख्तर के अनुसार इसका नेटवर्क बरही के अलावा भी कई अन्य राज्यों से भी जुड़ा हैं. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर पूरे मामले का उद्भेदन करने में जुट गई है.

हजारीबाग: बरही थाना क्षेत्र के करीयातपुर में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में डोडा, अवैध शराब सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में डीएसपी और थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सिंहपुर के पवन कुमार रजक ने अपने घर में डोडा का फल और नकली देसी और विदेशी शराब छुपाकर रखी है.

ये भी पढ़ें-धनबाद: पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, भारी मात्रा में माल बरामद

गुप्त सूचना पर छापेमारी की जिसमें डोडा का फल 45 बोरा , नकली शराब में 180 ml के 48 पीस और 375 एमएल के 55 पीस, mc dowels no 1 375 ml का 30 पीस , बीयक 500 ml का 80 पीस और देसी शराब का 300 ml के 40 बोतल सहित 1 मोबाइल सहित 2 व्यक्तियों अनिल कुमार रजक, पवन कुमार रजकको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. सभी बरामद नशीले पदार्थ का बाजार मूल्य लगभग 8 लाख बताया जा रहा है.

डीएसपी नाजिर अख्तर के अनुसार इसका नेटवर्क बरही के अलावा भी कई अन्य राज्यों से भी जुड़ा हैं. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर पूरे मामले का उद्भेदन करने में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.