हजारीबाग: नए साल के स्वागत में पूरी जनवरी महीने में पिकनिक का आयोजन होता है. ऐसे में हजारीबाग के दिव्यांगों ने पिकनिक मना कर आपस के दुख दर्द को बांटा. साथ ही साथ आने वाले साल के लिए क्या करे, इसे लेकर भी रूपरेखा बनाई. इस दौरान हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा भी दिव्यांगों के साथ दिखे.
आपसी एकता का परिचय
पिकनिक मनाने का एक उद्देश्य यह भी होता है कि आपसी एकता का परिचय दें और खुद को एकता सूत्र में बांध सकें. कुछ इसी उद्देश्य से हजारीबाग में दिव्यांगों ने झील परिसर में पिकनिक मनाया और एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटी. दिव्यांगों ने अपनी समस्याओं से भी एक दूसरे को अवगत कराया.
ये भी पढ़ें- बीच सड़क वैन में लगी आग, पुलिस के पहुंचते ही गायब हो गई कार
सांसद जयंत सिन्हा भी दिखे साथ
इस दौरान हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा भी उनके पिकनिक स्थल पर पहुंचे और उनके साथ नजर आए. दिव्यांगों ने जयंत सिन्हा को अपनी समस्या भी बताई. इस पर जयंत सिन्हा ने उनको विश्वास दिलाया कि वह एक आवेदन सांसद के नाम पर दें, ताकि उनकी परेशानी दूर की जा सके.