हजारीबाग: पहला मंगला जुलूस के साथ ही रामनवमी महापर्व का आगाज हो गया. जहां राम भक्तों का जनसैलाब सड़कों पर देखने को मिला. पूरा माहौल राममय हो गया. ऐसे में विभिन्न अखाड़ों के सदस्यों ने मंगला जुलूस निकालकर जय श्री राम के घोष को बुलंद किया और भगवान राम का जन्मउत्सव मनाना शुरू कर दिया.
बताते चलें कि हजारीबाग का रामनवमी पूरे देश भर में विख्यात है जहां 1 महीने तक विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन होता है. रामनवमी से लेकर 3 दिनों तक जुलूस सड़कों पर रहता है. ऐसे में होली के बाद से हर एक मंगलवार को मंगला जुलूस निकाला जाता है.
ये भी पढ़ें- झारखंड हाई कोर्ट पर भी पड़ा कोरोना का असर, 18 मार्च से 4 अप्रैल तक सिर्फ 6 अदालत में होगी सुनवाई
जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस को लेकर आम जनता के साथ-साथ विभिन्न अखाड़ों से भी अपील किया था कि मंगला जुलूस बहुत ही संयमित रूप से निकालें और अपने मोहल्ले में ही पूजा-अर्चना करें. लेकिन इसके बावजूद भी राम भक्तों ने बढ़ चढ़कर जुलूस में हिस्सा लिया.
पढ़ें- कोरोना वायरस को लेकर कई ट्रेनें रद्द, रेलवे ने जारी की विज्ञप्ति
कहा जाए तो कोरोना वायरस पर आस्था हावी रही. लोगों ने जहां एक ओर मास्क लगाकर जुलूस में हिस्सा लिया तो दूसरी ओर प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए थे. विभिन्न अखाड़ों में मास्क का वितरण भी किया जा रहा है. ताकि किसी भी तरह का संक्रमण राम भक्तों को ना हो.
ईटीवी भारत भी हर एक भारतीय नागरिक से अपील करता है कि इस वायरस से बचने के लिए हर जरूरी कदम उठाए और अहतियात बरतें. इस वायरस से निपटने के लिए जागरूकता सबसे जरूरी है.