हजारीबाग: जिले के हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इन दिनों निर्माण कार्य जोर-शोर से चल रहा है. इस मेडिकल कॉलेज में नया भवन भी बन रहा है. अस्पताल से गंदा पानी बाहर निकालने के लिए नाली निर्माण का कार्य चल रहा है, लेकिन इस नाली निर्माण कार्य पर उप विकास आयुक्त ने सवाल खड़ा कर दिया है.
हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में नया भवन बन रहा है, साथ ही साथ अस्पताल का गंदे पानी की निकासी हो इसे लेकर नाली का काम भी चल रहा है, लेकिन इस काम पर उप विकास आयुक्त नहीं सवाल खड़े किए हैं. उप विकास आयुक्त अभय कुमार सिन्हा के निरीक्षण करने के दौरान पाया कि नाली का निर्माण तो हो रहा है, लेकिन पानी कहां निकले इसे लेकर कोई व्यवस्था नहीं है. ऐसे में फिर से जल निकासी को लेकर समस्या उत्पन्न हो सकती है. इसे देखते हुए अब संबंधित विभाग से बात करने की आवश्यकता है. ताकि गंदा पानी का निकासी भी सही तरीके से हो. उनका कहना है कि अगर गंदे पानी की निकासी सही तरीके से नहीं हुई तो इससे मच्छर की समस्या उत्पन्न हो जाएगी साथ ही साथ अस्पताल परिसर भी गंदा रहेगा. इन्फेक्शन होने की भी संभावना बनी रहेगी. इस बाबत अब सबसे पहले गंदा पानी निकासी के लिए व्यवस्था करना जरूरी है.ये भी पढ़ें: जेल में बंद कैदियों से मुलाकात के लिए परिजन कर रहे मुश्किलों का सामना, ऑनलाइन मुलाकात ही संभव
निर्माणकार्य की हो प्लानिंग
हजारीबाग में पिछले कई दिनों से यह देखने को मिल रहा है कि निर्माण कार्य तो हो रहे हैं, लेकिन उस निर्माण कार्य को योजनाबद्ध तरीके से नहीं करने के कारण समस्या भी उत्पन्न हो रही है. ऐसे में उप विकास आयुक्त का कहना है कि पहले फुलप्रूफ प्लानिंग करने की ताकि जो भी निर्माण कार्य हो रहा है उसका लाभ मिल सके.