हजारीबाग: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गिरिडीह की रहने वाली गायत्री देवी की मौत प्रसव के दौरान हो गई. दरअसल गायत्री देवी सरिया गिरिडीह के रहने वाली थी. जिनकी प्रसव के दौरान मौत हो गई. वहीं उनके जुड़वा बच्चों में से एक बच्चे की भी मौत हो गई है.
मौत की खबर के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि मरीज स्ट्रेचर से जमीन पर गिर गई और उसकी मौत हो गई. मृतक का यह तीसरा बच्चा था. मृतक की दो बेटी भी हैं. अब परिजन चाहते हैं कि इस मामले का जांच हो ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृति ना हो. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि मरीज हाई ब्लड प्रेशर से ग्रसित थी जिस कारण उसकी मौत हुई है.