ETV Bharat / city

हजारीबाग: उग्रवादी संगठन ने चिपकाया पोस्टर, चुनाव बहिष्कार करने की दी धमकी

हजारीबाग के बड़कागांव थाना क्षेत्र के सीकरी गांव में भाकपा माओवादी उग्रवादी संगठन ने पोस्टर चिपका कर झारखंड विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की धमकी दी है. एक सप्ताह के अंदर बड़कागांव थाना क्षेत्र में माओवादियों की यह दूसरी कार्रवाई है.

CPI Maoist militant organization threatens to boycott election
चिपकाए गए पोस्टर
author img

By

Published : Dec 1, 2019, 2:56 PM IST

हजारीबाग: बड़कागांव थाना क्षेत्र के सीकरी गांव में बीती रात भाकपा माओवादी उग्रवादी संगठन ने झारखंड के आगामी विधानसभा चुनाव को बहिष्कार करने सहित कई स्लोगन से लिखे कई पोस्टरों को चिपकाया है. पोस्टर सीकरी गांव, पारपैन, राजा बागी स्थित त्रिवेणी कंपनी के आवासीय दीवारों पर पोस्टर चिपकाए गए है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत बड़कागांव थाना प्रभारी स्वप्न कुमार महतो को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने दल -बल के साथ सीकरी गांव पहुंचकर सभी पोस्टरों को अपने कब्जे में ले लिया.

पोस्टर में लिखी गई कई बातें

  • पोस्टर में लिखा हुआ है कि झारखंड के आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करें और जनता का जनवादी राज कायम करें.
  • जनता पर युद्ध अभियान तत्काल बंद करें, बर्बर सैनिक अभियान, ऑपरेशन, ग्रीन हंट, मिशन समाधान अभियान बंद करें.
  • ग्रामीण क्षेत्रों के तमाम पुलिस कैंपों को तत्काल वापस करें.
  • तमाम राजनीति बंदियों को अभिलंब बिना शर्त रिहा करें.
  • ब्राह्मणीय हिंदुत्व फांसी राज को ध्वस्त करें और जनता की जनवादी राज कायम करें. पोस्टर में निवेदक भाकपा माओवादी लिखा हुआ है.

ये भी देखें- भारतीय लोकतंत्र के लिए ओवैसी बड़ा खतरा, उनके आने से नही पड़ेगा वोट में फर्क

पोस्टर चिपकाए जाने से गांव में दहशत का माहौल है. बता दें कि एक सप्ताह पहले इसी तरह का पोस्टर बड़कागांव थाना क्षेत्र के ग्राम अंबाजीत, गोंदलपूरा, हाहे, सुकुलखपिया, बलोदर आदि गांव में भी पोस्टर चिपकाकर और फेंक कर भाकपा माओवादियों ने इसी तरह की धमकी दी थी.

हजारीबाग: बड़कागांव थाना क्षेत्र के सीकरी गांव में बीती रात भाकपा माओवादी उग्रवादी संगठन ने झारखंड के आगामी विधानसभा चुनाव को बहिष्कार करने सहित कई स्लोगन से लिखे कई पोस्टरों को चिपकाया है. पोस्टर सीकरी गांव, पारपैन, राजा बागी स्थित त्रिवेणी कंपनी के आवासीय दीवारों पर पोस्टर चिपकाए गए है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत बड़कागांव थाना प्रभारी स्वप्न कुमार महतो को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने दल -बल के साथ सीकरी गांव पहुंचकर सभी पोस्टरों को अपने कब्जे में ले लिया.

पोस्टर में लिखी गई कई बातें

  • पोस्टर में लिखा हुआ है कि झारखंड के आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करें और जनता का जनवादी राज कायम करें.
  • जनता पर युद्ध अभियान तत्काल बंद करें, बर्बर सैनिक अभियान, ऑपरेशन, ग्रीन हंट, मिशन समाधान अभियान बंद करें.
  • ग्रामीण क्षेत्रों के तमाम पुलिस कैंपों को तत्काल वापस करें.
  • तमाम राजनीति बंदियों को अभिलंब बिना शर्त रिहा करें.
  • ब्राह्मणीय हिंदुत्व फांसी राज को ध्वस्त करें और जनता की जनवादी राज कायम करें. पोस्टर में निवेदक भाकपा माओवादी लिखा हुआ है.

ये भी देखें- भारतीय लोकतंत्र के लिए ओवैसी बड़ा खतरा, उनके आने से नही पड़ेगा वोट में फर्क

पोस्टर चिपकाए जाने से गांव में दहशत का माहौल है. बता दें कि एक सप्ताह पहले इसी तरह का पोस्टर बड़कागांव थाना क्षेत्र के ग्राम अंबाजीत, गोंदलपूरा, हाहे, सुकुलखपिया, बलोदर आदि गांव में भी पोस्टर चिपकाकर और फेंक कर भाकपा माओवादियों ने इसी तरह की धमकी दी थी.

Intro:भाकपा माओवादी उग्रवादी संगठन ने पोस्टर चिपकाया,दिया विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का धमकीBody:
बड़कागांव/हजारीबाग : बड़कागांव थाना क्षेत्र के सीकरी गांव में बीती रात भाकपा माओवादी उग्रवादी संगठन ने झारखंड के आगामी विधानसभा चुनाव को बहिष्कार करने सहित कई स्लोगन से लिखे कई पोस्टरों को चिपकाया है. पोस्टर सीकरी गांव, पारपैन, राजा बागी स्थित त्रिवेणी कंपनी के आवासीय दीवारों आदि स्थानों पर पोस्टर चिपकाए आज सुबह ग्रामीणों ने देखा. इसकी तुरंत सूचना बड़कागांव थाना प्रभारी स्वप्न कुमार महतो को दी गई. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने दल बल के साथ सीकरी गांव पहुंचकर सभी पोस्टरों को अपने कब्जे में ले लिया. पोस्टर में लिखा हुआ है कि झारखंड के आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करें एवं जनता का जनवादी राज कायम करें, जनता पर युद्ध अभियान तत्काल बंद करें, बर्बर सैनिक अभियान, ऑपरेशन, ग्रीन हंट,मिशन समाधान अभियान बंद करें, ग्रामीण क्षेत्रों के तमाम पुलिस कैंपों को तत्काल वापस करें, तमाम राजनीति बंदियों को अभिलंब बिना शर्त रिहा करें, ब्राह्मणीय हिंदुत्व फांसी राज को ध्वस्त करें एवं जनता की जनवादी राज कायम करें. पोस्टर में निवेदक भाकपा माओवादी लिखा हुआ है. पोस्टर चिपकाए जाने पर गांव में दहशत का माहौल है. ज्ञात हो कि एक सप्ताह पूर्व इसी तरह का पोस्टर बड़कागांव थाना क्षेत्र के ग्राम अंबाजीत, गोंदलपूरा, हाहे, सुकुलखपिया, बलोदर आदि गांव में भी पोस्टर चिपकाकर एवं फेंक कर भाकपा माओवादियों ने इसी तरह की धमकी दी थी.Conclusion:हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र के सीकरी गाँव में भाकपा माओवादी उग्रवादी संगठन ने पोस्टर चिपका कर आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का दिया है धमकी. एक सप्ताह के अंदर बड़कागांव थाना क्षेत्र में माओवादियों द्वारा यह दूसरी कार्रवाई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.