हजारीबाग: समरणालय परिसर से एसीबी की टीम ने अपर समाहर्ता कार्यालय के पेशकार रामचंद्र साहू को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. पेशकार रामचंद्र साहू के पास से 25,000 रिश्वत की रकम भी बरामद की गई है. एसीबी ने यह कार्रवाई बरकट्ठा ग्राम निवासी औसाफ खान की शिकायत के बाद की है.
ये भी पढ़ें- हेमंत के मंत्री ने कसा बाबूलाल मरांडी पर तंज, कहा- मरांडी ने घटाया कुतुबमीनार का साइज
जमीन का मुआवजा दिलाने को लेकर मांगी थी घूस
जानकारी के अनुसार, जमीन का मुआवजा दिलाने को लेकर घूस के तौर पर यह राशि पेशकार को दी गई थी. एसीबी की टीम ने आगे की कार्रवाई करते हुए रामचंद्र साहू से पूछताछ भी कर रही है कि आखिर यह पैसा किसे देना था. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एसपी ने जानकारी दिया कि शिकायत मिलने के बाद इस मामले का सत्यापन किया जा रहा था.
ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति की सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए तेज रफ्तार से बाइक सवार लगा निकलने, गिरा धड़ाम
'विभाग तुरंत कार्रवाई करेगी'
उन्होंने बताया कि सत्यापन के दौरान ही पेशकार की गिरफ्तारी हुई है. रामचंद्र साहू संप्रति वरीय लेखा लिपिक सदर ब्लॉक हजारीबाग में पदस्थापित हैं. उन्हें अतिरिक्त प्रभार पेशकार अपर समाहर्ता दिया गया है. गिरफ्तारी के बाद हजारीबाग समरणालय परिसर में भी हड़कंप मच गया है. एसीबी के एसपी ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर कोई घूस की मांग कर रहा है तो इसकी जानकारी विभाग को दें, विभाग तुरंत कार्रवाई करेगी.