हजारीबाग: जिले के बरही विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार उमाशंकर अकेला ने अपनी जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार मनोज यादव को करारी शिकस्त दी है. वहीं, उमाशंकर अकेला ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि यह जनता की जीत है. इसके साथ ही इन्होंने कहा कि वह बरही विधानसभा की आवाज बनकर गूंजेंगे और क्षेत्र का विकास करेंगे.
बता दें कि बरही विधानसभा बेहद खास विधानसभा में से एक माना जाता रहा है. जहां मनोज यादव का वर्चस्व रहा है. मनोज यादव कांग्रेस से बरही के विधायक रह चुके हैं. लेकिन उन्होंने भाजपा का दामन थामा लिया था. भाजपा ने उन पर विश्वास जताते हुए उन्हें टिकट दी थी लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार मनोज यादव को उमाशंकर अकेला ने चुनावी दंगल में शिकस्त दी है. वहीं, उमाशंकर अकेला पहले भाजपा में थे. उन्हें टिकट नहीं मिलने से वे नाराज होकर कांग्रेस का दामन थाम लिए थे. बरही के जनता ने उमाशंकर अकेला पर विश्वास जताते हुए उन्हें विजयी बनाया है.
ये भी देखें- JMM-कांग्रेस गठबंधन बहुमत के पार, BJP पलामू का गढ़ बचाने में रही सफल
उमाशंकर अकेला ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि यह जनता की जीत है. वहीं, दूसरी ओर उन्होंने मनोज यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनसे जनता नाराज थी. इस कारण जनता ने दुखी होकर कांग्रेस पर विश्वास जताया है.