ETV Bharat / city

हजारीबागः कोबरा 203 वाहिनी ने जरूरमंद में बांटी राहत सामग्री, अनेक लोगों को मिल लाभ

हजारीबाग के रानीचुआ में कोबरा 203 वाहिनी ने सिविक एक्शन कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंद लोगों के बीच सामान का वितरण किया. इस मौके पर 140 कंबल, 35 छाता, 250 मच्छरदानी और 50 रेडियो का वितरण किया.

Cobra 203 Corps organized Civic Action Program in hazaribag
सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 3:10 PM IST

हजारीबाग: बरही प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत रानीचुआ में कोबरा 203 वाहिनी ने सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत जरूरतमंद लोगों के बीच 140 कंबल, 35 छाता, 250 मच्छरदानी और 50 रेडियो का वितरण किया. वितरण कोबरा 203 के कमांडेंट राजीव कुमार सिंह, डिप्टी कमांडेंट भूपेंद्र पाल शर्मा, डीएसपी नजीर अख्तर, बीडीओ अरूणा कुमारी, कांग्रेस जिला महासचिव अब्दुल मनान वारसी, रानीचुआं की प्रधान रीता मुर्मू, समाजसेवी गाजो टुडु आदि ने राहत सामग्री वितरित की.

ये भी पढ़ें-गढ़वा: पप्पी खान की गोली मारकर हत्या, रेलवे अंडरग्राउंड ब्रिज के नीचे खून से लथपथ मिला शव

इस मौके पर कोबरा 203 के कमांडेंट राजीव कुमार सिंह ने कहा कि 'कार्यक्रम करने का उद्देश्य यह है कि हम आपसे जुड़कर आपकी समस्या को समझें, ताकि हम आपकी सहायता कर सकें.' वहीं उन्होंने कहा कि हम लोग ऐसी जगह पर पहुंचते हैं जहां जनकल्याणकारी योजनाओं से लोग वंचित रह जाते हैं.

वहीं, धोबघट में रोड निर्माण की बात को लेकर कहा कि हमलोग भी अपने स्तर से कोशिश करेंगे. उप कमांडेंट भूपेंद्र पाल शर्मा ने कहा कि बरही कोबरा 203 पिछले 10 वर्षों से बरही में कार्यरत हैं, इस दौरान वह जरूरतमंद लोगों की हमेशा सहयोग करती आ रही है. डीएसपी नजीर अख्तर ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से पुलिस और पब्लिक के बीच नजदीकियां बढ़ती हैं. लोगों के बीच जो भय बना होता है वह मिटता है. उन्होंने कहा इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए में कोबरा 203 वाहिनी की वह सराहना करते हैं.

ये भी पढ़ें-कोडरमा: बहेरवाटांड जंगल से 1 नरकंकाल बरामद, 17 जनवरी से लापता शख्स दीपक के रूप में हुई शिनाख्त

वहीं, बीडीओ अरूणा कुमारी ने कहा कि कोबरा 203 वाहिनी ने लगातार बरही के विभिन्न क्षेत्रों में कई कार्य किए हैं. कोरोना काल के दौरान भी इन्होंने लोगों के बीच सेनेटाइजर, खाद्य सामग्री का भी वितरण किया था. उन्होंने कहा कि आज सुदूरवर्ती पंचायत में पहुंचकर जरूरतमंदों के बीच सामान का वितरण किया जा रहा है. यह काफी सराहनीय कार्य है. वहीं, धोबघट में पक्की सड़क बनाने को लेकर कहा मैंने जिले को इस संबंध में कई बार सूचित किया है. प्रधान रीता मुर्मू ने कहा कि कोबरा 203 वाहिनी के पदाधिकारी खुद चलकर आए और लोगों की मदद की, यह सौभाग्य की बात है.

इस मौके पर सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार यादव, सत्यपाल सिंह, दीपक चौधरी, एएसआई वाई सत्या, हवलदार ब्रजेश कुमार यादव, उदित सिंह, पूरणमल मिल, सिपाही देवराजी एचएम आदि उपस्थित थे.

हजारीबाग: बरही प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत रानीचुआ में कोबरा 203 वाहिनी ने सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत जरूरतमंद लोगों के बीच 140 कंबल, 35 छाता, 250 मच्छरदानी और 50 रेडियो का वितरण किया. वितरण कोबरा 203 के कमांडेंट राजीव कुमार सिंह, डिप्टी कमांडेंट भूपेंद्र पाल शर्मा, डीएसपी नजीर अख्तर, बीडीओ अरूणा कुमारी, कांग्रेस जिला महासचिव अब्दुल मनान वारसी, रानीचुआं की प्रधान रीता मुर्मू, समाजसेवी गाजो टुडु आदि ने राहत सामग्री वितरित की.

ये भी पढ़ें-गढ़वा: पप्पी खान की गोली मारकर हत्या, रेलवे अंडरग्राउंड ब्रिज के नीचे खून से लथपथ मिला शव

इस मौके पर कोबरा 203 के कमांडेंट राजीव कुमार सिंह ने कहा कि 'कार्यक्रम करने का उद्देश्य यह है कि हम आपसे जुड़कर आपकी समस्या को समझें, ताकि हम आपकी सहायता कर सकें.' वहीं उन्होंने कहा कि हम लोग ऐसी जगह पर पहुंचते हैं जहां जनकल्याणकारी योजनाओं से लोग वंचित रह जाते हैं.

वहीं, धोबघट में रोड निर्माण की बात को लेकर कहा कि हमलोग भी अपने स्तर से कोशिश करेंगे. उप कमांडेंट भूपेंद्र पाल शर्मा ने कहा कि बरही कोबरा 203 पिछले 10 वर्षों से बरही में कार्यरत हैं, इस दौरान वह जरूरतमंद लोगों की हमेशा सहयोग करती आ रही है. डीएसपी नजीर अख्तर ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से पुलिस और पब्लिक के बीच नजदीकियां बढ़ती हैं. लोगों के बीच जो भय बना होता है वह मिटता है. उन्होंने कहा इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए में कोबरा 203 वाहिनी की वह सराहना करते हैं.

ये भी पढ़ें-कोडरमा: बहेरवाटांड जंगल से 1 नरकंकाल बरामद, 17 जनवरी से लापता शख्स दीपक के रूप में हुई शिनाख्त

वहीं, बीडीओ अरूणा कुमारी ने कहा कि कोबरा 203 वाहिनी ने लगातार बरही के विभिन्न क्षेत्रों में कई कार्य किए हैं. कोरोना काल के दौरान भी इन्होंने लोगों के बीच सेनेटाइजर, खाद्य सामग्री का भी वितरण किया था. उन्होंने कहा कि आज सुदूरवर्ती पंचायत में पहुंचकर जरूरतमंदों के बीच सामान का वितरण किया जा रहा है. यह काफी सराहनीय कार्य है. वहीं, धोबघट में पक्की सड़क बनाने को लेकर कहा मैंने जिले को इस संबंध में कई बार सूचित किया है. प्रधान रीता मुर्मू ने कहा कि कोबरा 203 वाहिनी के पदाधिकारी खुद चलकर आए और लोगों की मदद की, यह सौभाग्य की बात है.

इस मौके पर सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार यादव, सत्यपाल सिंह, दीपक चौधरी, एएसआई वाई सत्या, हवलदार ब्रजेश कुमार यादव, उदित सिंह, पूरणमल मिल, सिपाही देवराजी एचएम आदि उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.