हजारीबाग: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने बरही में नामांकन रैली को संबोधित किए. जहां उन्होंने रघुवर सरकार पर जमकर निशाना साधा. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री जेवीएम के बरही प्रत्याशी अरविंद यादव की नामांकन रैली को संबोधित कर रहे थे.
ये भी देखें- बीजेपी में टिकट की घोषणा के बाद बागी हुए नेता तरुण गुप्ता, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ेंगे चुनाव
इस दौरान उन्होंने कहा कि रघुवर राज्य में 24 से अधिक लोग भुखमरी से मर गए और कई गरीब किसानों ने आत्महत्या कर ली. फिर भी सरकार बेशर्म की तरह सत्ता में बैठी और कह रही है कि राज्य प्रगति कर रहा है. अगर राज्य प्रगति करता तो लोग भूखे नहीं मरते. ऐसा हुआ तो उसके लिए रघुवर सरकार जिम्मेवार है. वहीं, बाबूलाल मरांडी ने कहा इस बार रघुवर सरकार को दंडित करना है.