हजारीबाग: जिला हजारीबाग समृद्ध इतिहास के लिए पूरे देश भर में जाना जाता है. स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान आजादी के दीवानों के लिए यह तीर्थ स्थल से कम नहीं था, जहां महात्मा गांधी से लेकर सुभाष चंद्र बोस तक ने आकर अंग्रेजों के खिलाफ हुंकार भरी थी. वर्तमान में हजारीबाग के लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में पहले आजादी के दीवानों को कैद करके रखा जाता था. वहीं हजारीबाग की दो विभूतियों ने संविधान निर्माण में भी अहम भूमिका निभाई थी.
पूरा देश गणतंत्र दिवस मना रहा है. बहुत से लोगों के परिश्रम और त्याग के बाद हमने आजादी पाई और आजादी पाने के बाद देश कैसे चले इसके लिए संविधान निर्माण भी किया गया. संविधान निर्माण करने में कई लोगों की अहम भूमिका रही, जिसमें हजारीबाग की दो शख्सियत छोटानागपुर केसरी बाबू राम नारायण सिंह और केबी सहाय का योगदान अविस्मरणीय है. आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर इन दोनों वीर सपूतों को ईटीवी भारत नमन करता है. हजारीबाग में पढ़े-लिखे दोनों सपूतों ने अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की लड़ाई में भी अहम भूमिका निभाई है.
संविधान निर्माण में भूमिका
बाबू राम नारायण सिंह 1921 से लेकर 1944 तक 10 साल, अलग-अलग समय में जेल में रहे. बाबू राम नारायण 1927 से लेकर 1946 तक केंद्रीय विधानसभा के सदस्य के रूप में अपने विचारों से राष्ट्रवाद की धारा प्रवाहित करते रहे. संविधान सभा की प्रथम कार्यवाही 9 दिसंबर 1946 को शुरू हुई थी. संविधान सभा में उन्होंने सदस्य के रूप में रामनारायण बाबू पंचायती राज, शक्तियों का विकेंद्रीकरण, मंत्री और सदस्यों का अधिकतम वेतन 500 करने की वकालत की थी.
संविधान सभा में ही बाबू राम नारायण ने कहा था कि देश के प्रधानमंत्री को प्रधानसेवक कहा जाए और नौकरशाह लोक सेवक के रूप में जाने जाएं. ऐसा इसलिए कि राजतंत्र की आत्मा कहीं लोकतंत्र में प्रवेश न कर जाए, इस बात का उन्हें डर था. मंत्रिमंडल को सेवक मंडल के रूप में अपनाया जाए. आज स्वर्गीय राम नारायण सिंह के परिजन खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं. उनका कहना है कि 'हमारे दादा ने जो सपना देखा था, जो बातें कहीं थीं, आज के समय में चरितार्थ हो रहा है, जो उनके दूरदर्शी होने का परिचायक है'.
ये भी पढ़ें-गणतंत्र दिवस को लेकर रांची पुलिस अलर्ट, होटल, लॉज सहित कई स्थानों में हुई छापेमारी
हजारीबाग के पहले सांसद
हजारीबाग से वह पहले सांसद बने, लेकिन उन्होंने चुनाव किसी पार्टी के बैनर तले न लड़ कर निर्दलीय लड़ा और इस बात को बताया कि व्यक्ति विशेष होता है, पार्टी विशेष नहीं होती. आज बाबू राम नारायण सिंह के लिखे दस्तावेज का अंश संविधान में इस बात का परिचायक है कि छोटे से घर में जन्म लेने वाले की सोच इतनी बड़ी थी कि उनके सामने महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल, जवाहरलाल नेहरू जैसे नेता नतमस्तक थे.
चतरा जिले में हुआ था जन्म
वर्तमान चतरा जिले के तेतरिया गांव में 19 दिसंबर 1885 को बाबू राम नारायण का जन्म हुआ. 1952 में सांसद बनने का उन्हें गौरव भी प्राप्त हुआ. आजादी की लड़ाई में उन्होंने अपना अहम योगदान दिया. भारतीय संविधान के निर्माण के बाद हस्ताक्षर और संविधान सभा सदस्य के बीच उनकी तस्वीर आज उनकी अहमियत और दूरदर्शिता को बताती है.
हजारीबाग के शिक्षाविद और छोटानागपुर केसरी बाबू राम नारायण सिंह के साथ समय बिताने वाले प्रोफेसर शिवदयाल सिंह बताते हैं कि वह एक नेक दिल इंसान थे. सांसद बनने के बाद भी उन्हें अक्सर सड़क किनारे कुर्सी लगाकर लोगों से बात करते, समस्या सुलझाते हुए लोगों ने देखा है. हजारीबाग के लोगों को बेहद खुशी है कि जिले की विभूति बाबू राम नारायण सिंह संविधान सभा के सदस्य थे. उनके बताए हुए शब्द आज चरितार्थ हो रहे हैं. 'प्रधानसेवक' शब्द का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हमेशा जिक्र करते हैं. यह उनके ही शब्द थे. ऐसे में कहा जा सकता है कि 70 साल के बाद अगर उनके विचार दिख रहे हैं तो यह उनकी दूरदर्शिता है.
बाबू राम नारायण का घर है संग्रहालय
राम नारायण सिंह के वंशज आज उनके लिखे हुए कागज को दस्तावेज समझते हैं. उनके घर में संविधान सभा की पुस्तक और अन्य दस्तावेज इस बात को बताते हैं कि यह घर कोई आम नहीं बल्कि संग्रहालय है. प्रोफेसर प्रमोद सिंह का कहना है कि संविधान मुस्लिम धर्मावलंबियों के लिए कुरान, क्रिश्चियन के लिए बाइबिल और हिंदू के लिए गीता है. यह हमारे धर्मनिरपेक्ष होने का गवाह है. ऐसे में संविधान अगर पढ़ा जाए तो हमें पता चलेगा कि हम पहले भारतीय हैं इसके बाद हमारा धर्म और जाति है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब चुनावी कार्यक्रम में हजारीबाग के बरही पहुंचे थे तो उन्होंने खुले मंच से छोटानागपुर केसरी बाबू राम नारायण सिंह को नमन किया था. उन्होंने कहा था कि 'यह कोई आम धरती नहीं है यह धरती पूरे देश को प्रेरणा देने वाली धरती है. ऐसी धरती को मैं नमन करता हूं.' पीएम मोदी ने अपने भाषण में जम्मू कश्मीर में एक संविधान लागू किए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि बाबू राम नारायण सिंह ने भी एक देश एक संविधान का जिक्र किया था.
ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि हजारीबाग सिर्फ प्राकृतिक सुंदरता के लिए ही नहीं बल्कि राष्ट्रवाद के लिए भी पूरे देश भर में जाना जाता है. जरूरत है इनके बारे में सभी को जानने की. आज की भागम-भाग भरी जिंदगी में कई ऐसे लोग हैं जो छोटनागपुर केसरी बाबू राम नारायण सिंह की जीवनी के बारे में नहीं जानते. जरूरत है ऐसे लोगों की जानकारी देने की, तभी हम अपने इतिहास को संजोकर रख पाएंगे.