हजारीबाग: जिले में मवेशी तस्करी कोई नई बात नहीं है. लेकिन अगर स्कॉर्पियो से पशुओं चोरी की जाए तब सवाल खड़ा होता है. हजारीबाग शहर के बीचोबीच भगत सिंह चौक पर पशु चोर स्कॉर्पियो से पशुओं की चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरा में कैद हुए हैं.
ये भी पढ़ें- राज्य सरकार भैंस है बीन बजाने से कुछ नहीं होगा: अमर बाउरी
सीसीटीवी में कैद पशु चोरी
हजारीबाग में मवेशी तस्करी के बीच शहर में अब स्कार्पियों से मवेशियों की चोरी हो रही है. ऐसा ही कुछ घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ जहां भगत सिंह चौक के निकट पशु चोर स्कॉर्पियो से मवेशी चोरी करते हुए देखे गए हैं. फुटेज में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि सफेद रंग के स्कॉर्पियो से पशु की चोरी की जा रही है.
रात 2 बजे चोरी की घटना को दिया अंजाम
रात करीब दो बजे कार से आए चोरों ने भगत सिंह चौक के समीप से एक गाय के साथ बैठी काली रंग की बछिया को कार में चोरी कर ले गए. फुटेज में तीन लोग कार से नीचे उतरते और फिर लाल रंग का शर्ट पहने एक युवक काले रंग की बछिया को खींच कर ले जाते हुए दिखाई दे रहा है. पूरी घटना को तीन से लेकर पांच मिनट के अंदर अंजाम देने के बाद कार लेकर चोर फरार हो गए.डेढ़ माह पूर्व एसपी कोठी के समीप से तस्करों ने मवेशी को स्कार्पियों से चुरा ले गए थे. लगातार चोरी की घटना के बाद लोगों में गुस्सा है. थाने को भी इस संबंध में सूचना दी गई.