ETV Bharat / city

देशभक्ति गीतों से गूंज उठा हजारीबाग, बीएसएफ ने मनाया अमृत महोत्सव

हजारीबाग में धूमधाम से अमृत महोत्सव मनाया गया. बीएसएफ जवानों ने अपनी प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. हर तरफ देशभक्ति की लहर दिख रही थी. आमलोगों ने भी इसमें भागीदारी की.

amrit mahotsaw celebrated in hazaribag
बीएसएफ ने मनाया अमृत महोत्सव
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 9:24 AM IST

Updated : Oct 1, 2021, 9:40 AM IST

हजारीबागः पूरे देश में आजादी का 75वां साल धूमधाम के साथ अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम में आम जनता की भागीदारी भी दिख रही है. साथ ही साथ केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. बीएसएफ ने हजारीबाग में अमृत महोत्सव मनाया. जहां उनके बैंड के द्वारा देशभक्ति गीत के साथ पूरा माहौल गूंज उठा.

ये भी पढ़ेंः आजादी का अमृत महोत्सव: महज 75 घंटे में संवरेगी डॉ जाकिर हुसैन पार्क की तस्वीर
देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. हम लोग आजादी के 75 साल में प्रवेश कर चुके हैं. ऐसे में पूरे देश में कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. हम उन स्वतंत्रा सेनानियों को याद कर रहे हैं जिन्होंने अपना सर्वस्व देश के लिए न्योछावर कर दिया. इसी क्रम में हजारीबाग में बीएसएफ ने भी अमृत महोत्सव आम जनता के साथ मनाया. जहां बीएसएफ बैंड के द्वारा प्रस्तुत किए गए देशभक्ति गीतों से पूरा समा गूंज उठा. यही नहीं आम जनता के साथ साथ बीएसएफ के पदाधिकारी जवान और उनके परिजनों ने जमकर खुशी मनाई और झूमते नजर आए.

देखें पूरी खबर

हजारीबाग नगर भवन में गुरुवार देर शाम अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां बीएसएफ के महानिदेशक बीके शर्मा समेत कई आला अधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आजादी का जश्न मनाना था. साथ ही साथ यह संदेश देना था कि बीएसएफ सिर्फ सीमा की सुरक्षा की नहीं करती, बल्कि आम जनता के साथ उनके सुख-दुख की भागीदारा भी है. कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में हजारीबाग के लोगों ने भी हिस्सा लिया और भारत माता की जय के घोष के साथ पूरा नगर भवन गूंज उठा. इस दौरान बीएसएफ के द्वारा उन शहीदों को भी नमन किया गया जो सीमा की सुरक्षा के दौरान शहीद हो गए. बीएसएफ के पदाधिकारियों ने आम जनता को आश्वस्त किया कि हम देश की सेवा के लिए समर्पित हैं.

बताते चलें कि हजारीबाग के मेरु में बीएसएफ का उच्च स्तरीय ट्रेनिंग सेंटर है. जहां कई तरह की ट्रेनिंग जवानों को दी जाती है. इनमें से कुछ ट्रेनिंग ऐसी भी है जो पूरे देश भर में सिर्फ और सिर्फ हजारीबाग में दी जाती है. इस कारण हजारीबाग बीएसएफ की पहचान पूरे देश भर में है. यही नहीं पड़ोसी देश के भी पुलिस पदाधिकारी यहा ट्रेनिंग पाने के लिए आते हैं. कमांडो ट्रेनिंग यहां की बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है..

हजारीबागः पूरे देश में आजादी का 75वां साल धूमधाम के साथ अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम में आम जनता की भागीदारी भी दिख रही है. साथ ही साथ केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. बीएसएफ ने हजारीबाग में अमृत महोत्सव मनाया. जहां उनके बैंड के द्वारा देशभक्ति गीत के साथ पूरा माहौल गूंज उठा.

ये भी पढ़ेंः आजादी का अमृत महोत्सव: महज 75 घंटे में संवरेगी डॉ जाकिर हुसैन पार्क की तस्वीर
देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. हम लोग आजादी के 75 साल में प्रवेश कर चुके हैं. ऐसे में पूरे देश में कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. हम उन स्वतंत्रा सेनानियों को याद कर रहे हैं जिन्होंने अपना सर्वस्व देश के लिए न्योछावर कर दिया. इसी क्रम में हजारीबाग में बीएसएफ ने भी अमृत महोत्सव आम जनता के साथ मनाया. जहां बीएसएफ बैंड के द्वारा प्रस्तुत किए गए देशभक्ति गीतों से पूरा समा गूंज उठा. यही नहीं आम जनता के साथ साथ बीएसएफ के पदाधिकारी जवान और उनके परिजनों ने जमकर खुशी मनाई और झूमते नजर आए.

देखें पूरी खबर

हजारीबाग नगर भवन में गुरुवार देर शाम अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां बीएसएफ के महानिदेशक बीके शर्मा समेत कई आला अधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आजादी का जश्न मनाना था. साथ ही साथ यह संदेश देना था कि बीएसएफ सिर्फ सीमा की सुरक्षा की नहीं करती, बल्कि आम जनता के साथ उनके सुख-दुख की भागीदारा भी है. कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में हजारीबाग के लोगों ने भी हिस्सा लिया और भारत माता की जय के घोष के साथ पूरा नगर भवन गूंज उठा. इस दौरान बीएसएफ के द्वारा उन शहीदों को भी नमन किया गया जो सीमा की सुरक्षा के दौरान शहीद हो गए. बीएसएफ के पदाधिकारियों ने आम जनता को आश्वस्त किया कि हम देश की सेवा के लिए समर्पित हैं.

बताते चलें कि हजारीबाग के मेरु में बीएसएफ का उच्च स्तरीय ट्रेनिंग सेंटर है. जहां कई तरह की ट्रेनिंग जवानों को दी जाती है. इनमें से कुछ ट्रेनिंग ऐसी भी है जो पूरे देश भर में सिर्फ और सिर्फ हजारीबाग में दी जाती है. इस कारण हजारीबाग बीएसएफ की पहचान पूरे देश भर में है. यही नहीं पड़ोसी देश के भी पुलिस पदाधिकारी यहा ट्रेनिंग पाने के लिए आते हैं. कमांडो ट्रेनिंग यहां की बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है..

Last Updated : Oct 1, 2021, 9:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.