हजारीबाग: राज्य में लॉकडाउन लगा हुआ है. इसके बावजूद कई ऐसे लोग हैं जो बिना किसी कारण के ही सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन वैसे लोगों के खिलाफ कड़ाई बरत रही है और फाइन काटा जा रहा है. फाइन घर से निकलने का नहीं है बल्कि हेलमेट नहीं पहनने को लेकर काटा गया है.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग में लॉकडाउन का उल्लंघन, एक कोचिंग संस्थान और इलेक्ट्रिक दुकान सील
घर से बाहर निकलने वालों से जब पूछा गया तो ऐसे में हर एक के पास कुछ ना कुछ बहाना ही था. कुछ का कहना है कि शादी का सामान लेने के लिए जा रहे हैं तो कुछ का कहना है कि सब्जी लाने जा रहे हैं. वहीं कई ऐसे लोग हैं जो डॉक्टर का चिठ्ठा लेकर घूमते नजर आ रहे थे. जब प्रशासन के लोग उनके परिजनों से पूछा तो उनसे सटीक जवाब भी नहीं मिला. ऐसे में प्रशासन का कहना है कि हम लोग मजबूरन यह कदम उठा रहे हैं और लोगों को सीख देने के लिए फाइन काट रहे हैं.
घर से बाहर न निकलने की अपील
जिला प्रशासन, आम जनता से अपील कर रहा है कि कोई बाहर ना निकलें. अब अति आवश्यक कार्य हो तभी घर से बाहर निकले. हजारीबाग में संक्रमण बहुत ही रफ्तार के साथ बढ़ता जा रहा है. विगत 2 दिनों में 15 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में समझा जा सकता है कि संक्रमण कितना विकराल रूप ले चुका है.
बाजार पूरी तरह से है बंद
वहीं, दूसरी ओर हजारीबाग का बाजार पूरा बंद है. कोई भी व्यापारी अपना प्रतिष्ठान नहीं खोले हुए हैं. उनका कहना है कि अगर प्रतिष्ठान खोला जाएगा तो खरीदार भी आएंगे. ऐसे में चेन तोड़ना मुश्किल हो सकता है. इस कारण हम लोगों ने प्रतिष्ठान बंद रखा है.