ETV Bharat / city

हजारीबाग शहरी इलाके में 7 दिन का लॉकडाउन, कोरोना संक्रमण के कारण प्रशासन का फैसला

7 days lockdown in hazaribag municipal corporation area
हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र में 7 दिनों का लॉकडाउन
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 12:36 PM IST

Updated : Jul 14, 2020, 5:26 PM IST

12:28 July 14

हजारीबाग में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना की इस रफ्तार को देखते हुए और मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने निगम क्षेत्र में 15 जुलाई से अगले 7 दिन का लॉकडाउन की घोषणा की है. अगले सात दिनों तक पूरे निगम क्षेत्र में संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा.

हजारीबागः नगर निगम क्षेत्र में जिला प्रशासन ने बुधवार से 7 दिनों का लॉकडाउन का ऐलान किया है. जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए ऐलान किया गया है. लॉकडाउन के मद्देनजर जिला प्रशासन आम जनता से अपील कर रही है कि वह बिना वजह घर से बाहर न निकले और प्रशासन के दिए गए नियम का पालन करे.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन की ये कैसी बिडंबना, भुखमरी की कगार पर जिले के 6,000 शिक्षक

बताते चलें कि 2 दिन पहले हजारीबाग उपायुक्त के परिजन और उनकी बेटी संक्रमित पाए गए थे और 14 कर्मी भी पॉजिटिव हुए थे. इसके अलावे भी हजारीबाग शहर के कई हिस्सों के लोग संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद हजारीबाग के कई मोहल्ले को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था. आज उपायुक्त ने पूरे नगर निगम क्षेत्र में लॉकडाउन करने का ऐलान किया है.

जिले में कोरोना संक्रमण

जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. अब तक 100 से ज्यादा सक्रिय मामले दर्ज किए जा चुके हैं. इसलिए संभावित संक्रमण की रोकथाम के लिए एहतियातन 15 जुलाई से अगले 7 दिनों के लिए हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र में लॉकडाउन लगाए जाने का निर्णय लिया गया है. साथ ही जिले में कोविड-19 के जांच की प्रक्रिया में तेजी लाने की कवायद शुरू कर दी गई है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिले में 14 वेंटिलेटर तैयार हैं तथा किसी भी परिस्थिति में अस्पताल प्रबंधन और जिला प्रशासन मुस्तैद है.

12:28 July 14

हजारीबाग में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना की इस रफ्तार को देखते हुए और मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने निगम क्षेत्र में 15 जुलाई से अगले 7 दिन का लॉकडाउन की घोषणा की है. अगले सात दिनों तक पूरे निगम क्षेत्र में संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा.

हजारीबागः नगर निगम क्षेत्र में जिला प्रशासन ने बुधवार से 7 दिनों का लॉकडाउन का ऐलान किया है. जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए ऐलान किया गया है. लॉकडाउन के मद्देनजर जिला प्रशासन आम जनता से अपील कर रही है कि वह बिना वजह घर से बाहर न निकले और प्रशासन के दिए गए नियम का पालन करे.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन की ये कैसी बिडंबना, भुखमरी की कगार पर जिले के 6,000 शिक्षक

बताते चलें कि 2 दिन पहले हजारीबाग उपायुक्त के परिजन और उनकी बेटी संक्रमित पाए गए थे और 14 कर्मी भी पॉजिटिव हुए थे. इसके अलावे भी हजारीबाग शहर के कई हिस्सों के लोग संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद हजारीबाग के कई मोहल्ले को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था. आज उपायुक्त ने पूरे नगर निगम क्षेत्र में लॉकडाउन करने का ऐलान किया है.

जिले में कोरोना संक्रमण

जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. अब तक 100 से ज्यादा सक्रिय मामले दर्ज किए जा चुके हैं. इसलिए संभावित संक्रमण की रोकथाम के लिए एहतियातन 15 जुलाई से अगले 7 दिनों के लिए हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र में लॉकडाउन लगाए जाने का निर्णय लिया गया है. साथ ही जिले में कोविड-19 के जांच की प्रक्रिया में तेजी लाने की कवायद शुरू कर दी गई है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिले में 14 वेंटिलेटर तैयार हैं तथा किसी भी परिस्थिति में अस्पताल प्रबंधन और जिला प्रशासन मुस्तैद है.

Last Updated : Jul 14, 2020, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.