ETV Bharat / city

हजारीबाग: लालटेन में केरोसिन डालने के दौरान हुआ ब्लास्ट, दो हादसे में 4 लोग गंभीर जख्मी

author img

By

Published : Feb 16, 2021, 2:59 PM IST

सोमवार देर रात सदर प्रखंड के मुफस्सिल थानाक्षेत्र में दो अलग-अलग हादसों में 4 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. दोनों ही हादसे केरोसिन लैंप में धमाके से हुए.

4-people-injured-in-blast-in-lantern-in-hazaribag
लालटेन में केरोसिन डालने के दौरान हुआ ब्लास्ट

हजारीबाग: जिले के मुफस्सिल थानाक्षेत्र के आमनारी गांव में लालटेन में तेल भरने के दौरान ब्लास्ट हो गया. हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना अलग-अलग परिवार की है.

देखें पूरी खबर
दरअसल, सोमवार देर रात सदर विधानसभा क्षेत्र में सदर प्रखंड के मुफस्सिल थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत आमनारी में लैंप जलाते समय केरोसीन डालने के दौरान धमाका हुआ. हादसे में कुल 4 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. इसमें एक परिवार की एक मां और उनके 2 बेटे और एक दूसरे परिवार की एक महिला शामिल है. हादसे में बसंत ठाकुर की 35 वर्षीय पत्नी सविता देवी 70 फीसदी झुलस गई हैं और उनके 2 बेटे 15 वर्षीय पवन कुमार 60 फीसदी और 11 वर्षीय आयुष कुमार 60 फीसदी झुलसे हैं.

इसे भी पढ़ें-गढ़वाः मंडल जेल में बंद कैदी की मौत, सदर अस्पताल में चल रहा था इलाज

वहीं, इस तरह की एक दूसरी घटना में इसी मोहल्ले के परमेश्वर महतो की शादीशुदा बेटी भी जख्मी हो गई. घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन में परिजनों और ग्रामीणों ने मिलकर सभी घायलों को इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने अत्यधिक जली हुई महिला और उनके 2 बेटों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. एक अन्य महिला का इलाज फिलहाल चिकित्सकों की ओर से एचएमसीएच में ही किया जा रहा है.

हजारीबाग: जिले के मुफस्सिल थानाक्षेत्र के आमनारी गांव में लालटेन में तेल भरने के दौरान ब्लास्ट हो गया. हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना अलग-अलग परिवार की है.

देखें पूरी खबर
दरअसल, सोमवार देर रात सदर विधानसभा क्षेत्र में सदर प्रखंड के मुफस्सिल थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत आमनारी में लैंप जलाते समय केरोसीन डालने के दौरान धमाका हुआ. हादसे में कुल 4 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. इसमें एक परिवार की एक मां और उनके 2 बेटे और एक दूसरे परिवार की एक महिला शामिल है. हादसे में बसंत ठाकुर की 35 वर्षीय पत्नी सविता देवी 70 फीसदी झुलस गई हैं और उनके 2 बेटे 15 वर्षीय पवन कुमार 60 फीसदी और 11 वर्षीय आयुष कुमार 60 फीसदी झुलसे हैं.

इसे भी पढ़ें-गढ़वाः मंडल जेल में बंद कैदी की मौत, सदर अस्पताल में चल रहा था इलाज

वहीं, इस तरह की एक दूसरी घटना में इसी मोहल्ले के परमेश्वर महतो की शादीशुदा बेटी भी जख्मी हो गई. घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन में परिजनों और ग्रामीणों ने मिलकर सभी घायलों को इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने अत्यधिक जली हुई महिला और उनके 2 बेटों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. एक अन्य महिला का इलाज फिलहाल चिकित्सकों की ओर से एचएमसीएच में ही किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.