हजारीबागः जिले में पंचायत चुनाव की तैयारी जोरशोर से की जा रही है ताकि किसी स्तर पर कोई कोताही नहीं हो. हालांकि, जिले में कई ऐसे गांव हैं, जो दुर्गम इलाके में हैं. इन गांवों में ना ही मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध है और ना ही जाने-जाने के लिए ठीक रास्ता है. जिला प्रशासन ने ऐसे 30 बूथ को चिन्हित किया है, जो शैडो एरिया में हैं. इन शैडो एरिया में विशेष व्यवस्था की जा रही है.
यह भी पढ़ेंःहजारीबाग में पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू, एसपी ने दी ये जानकारी
शैडो एरिया में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना जिला प्रशासन के लिए चुनौतिपूर्ण है. डीसी नैंसी सहाय ने बताया कि 30 बूथ को शैडो एरिया के रूप में चिन्हित किया गया है. इन शैडो एरिया में तैनात सुरक्षाकर्मियों को वायरलेस और वॉकी टॉकी उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि नेटवर्क नहीं होने के बावजूद संपर्क में रहें. उन्होंने कहा कि वहां मोटरसाइक के से पेट्रोलिंग की जाएगी.
डीसी ने कहा कि पोलिंग एजेंट को सही से बूथ तक पहुंचाने और लाने के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी ताकि किसी स्तर पर कोई कोताही नहीं बरती जा सके. नैंसी सहाय ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की जा रही है, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष हो सके. इसके लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.