हजारीबाग: जिले के नीलांबर-पीतांबर चौक के पास सड़क दुर्घटना में 3 छात्रों की मौत हो गई. दरअसल तीनों छात्र अपने दोस्त के घर से जन्मदिन की पार्टी कर हॉस्टल लौट रहे थे. तभी रास्ते में बिजली पोल में बाइक की सीधी टक्कर हो गई. जिसमें तीनों छात्रों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
पार्टी से लौट रहे थे छात्र
देर रात होने के कारण किसी की मदद नहीं मिल सकी. ज्यादा खून बह जाने के कारण यह घटना घटी है. जिनकी मौत हुई है उनमें राज कुमार मंडल जो गिरिडीह बगोदर, अटका गांव, दीपक कुमार जो बरही और कुंदन यादव बिहार के नवादा का रहने वाला था.
ये भी पढ़ें- कैदियों की रिहाई के मामले में एसपी नहीं दे रहे रिपोर्ट, जेल आईजी ने डीजीपी को लिखा पत्र
परिजनों को दी गई सूचना
तीनों हजारीबाग में रहकर पढ़ाई कर रहे थे. राजकुमार मंडल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे और लास्ट सेमेस्टर का परीक्षा देने वाला था. वहीं दीपक कुमार स्नातक का छात्र था और कुंदन यादव भी संत कोलंबस कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था. तीनों की मौत की खबर उनके परिजनों को दे दी गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.