हजारीबाग: जिले में नवरात्र के पहले दिन हर तरफ भक्ति भाव का माहौल दिखने लगा है. दुर्गा मंडप के साथ-साथ घरों में नवरात्र की पूजा प्रारंभ हो गई है, तो वहीं दूसरी तरफ शहर के बीचोंबीच स्थित महावीर स्थान में भगवान महावीर को 2 किलो का चांदी का मुकुट चढ़ाया गया है.
ये भी पढ़ें-देवघर को आज मिलेगी नवरात्रि की सौगात, नगर निगम भवन का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे उद्घाटन
जानकारी के अनुसार चांदी का मुकुट महावीर स्थान में आए चढ़ावा और चांदी की दान से बनाया गया है. बजरंगबली पर मुकुट चढ़ाने से पहले श्रद्धालुओं ने मुकुट के साथ नगर भ्रमण किया. इस दौरान जगह-जगह पर मुकुट की पूजा महिलाओं ने की. महावीर मंदिर को हजारीबाग में जागृत मंदिर के रूप में जाना जाता है, ऐसे में हिंदू धर्मावलंबियों की आस्था भी यहां से जुड़ी हुई है.
कोरोना काल में महीनों तक मंदिर का कपाट बंद रहा. अब सरकार के आदेश के बाद मंदिर के कपाट भी खुल रहे हैं और भक्त भी मंदिर पहुंच रहे हैं. ऐसे में मंदिर समिति भी लोगों से अपील कर रहा है कि वह पूजा अवश्य करें लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का भी पालन करें.