हजारीबागः जिले के चौपारण प्रखंड के ग्राम पंचायत जगदीशपुर निवासी रामलाल तुरी की 20 वर्षीय बेटी नगीना कुमारी ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. युवती की शादी होने वाली थी.
ये भी पढ़ें-साइबर अपराधियों का नया हथियार बना टिक-टॉक, लिंक भेज धोखा दे रहे हैकर्स
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है. युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा. वहीं, इस मामले में मृतका की माता कुंती देवी ने बताया कि लड़की की शादी ठीक हो गई थी और होने वाले दामाद से बेटी फोन पर बात किया करती थी. खाना खाने के बाद लड़के का फोन आया तो हम बाहर निकल गए. कुछ देर बाद जब लौटे तो लड़की के रूम का दरवाजा अंदर से बंद था. जिसमें अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. कई बार आवाज लगाने के बाद जब अंदर से आवाज नहीं आई तो सभी खिड़की के सहारे घर के अंदर घुसे और नगीना को फंदे से झूलता पाया, जिसके बाद उन्होंने थाना फोन किया.
मृतका की मां ने बताया कि 3 जुलाई को ही शादी होनी थी लेकिन लॉकडाउन होने की वजह से शादी की तारीख बढ़ा दी गई थी. उन्होंने बताया कि शादी को लेकर लगभग सभी खरीदारी भी पूरी कर ली गई थी. लड़की की शादी बरही प्रखंड के मलकोको में तय हुई थी. परिजनों के अनुसार लड़की दो दिनों से काफी टेंशन में थी. ठीक तरह से खाना भी नहीं खा रही थी. हो सकता है फोन पर ही होने वाले पति से कुछ कहासुनी हो गई होगी. जिसके तनाव में लड़की ने अपना जीवन समाप्त कर लिया.