हजारीबाग: जिले के 2 छात्रों ने यूपीएससी में अपना परचम लहराया है. झंझरिया पुल के निकट रहने वाले दीपांकर चौधरी ने पूरे देशभर में 42वां रैंक लाया है. वहीं, हजारीबाग एसडीपीओ कमल किशोर के पुत्र प्रियांक किशोर ने 61वां रैंक प्राप्त किया है. खास बात है कि दोनों छात्र पहले आईपीएस की परीक्षा में भी सफलता पा चुके हैं. दीपांकर चौधरी के पिता रंजन चौधरी भी हजारीबाग में महत्वपूर्ण पदों पर रहकर सेवा दे चुके हैं.
दीपांकर चौधरी हजारीबाग के संत जेवियर स्कूल से अपनी प्रारंभिक पढ़ाई कर उच्च शिक्षा दिल्ली में प्राप्त किया. उनके पिता रंजन चौधरी झारखंड प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त हो चुके हैं. हजारीबाग के झंझरिया पुल के निकट रहते हैं. उनकी माता ने कहा कि वह शुरू से ही पढ़ाई के प्रति काफी सजग रहा है. इसी का परिणाम है कि उन्होंने आज देश की सबसे बड़ी सेवा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें: हजारीबाग में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
वहीं, देशभर में 62वां रैंक प्राप्त करने वाले प्रियांक किशोर हजारीबाग एसडीपीओ कमल किशोर के पुत्र हैं. उन्होंने भी पिछले वर्ष यूपीएससी में आईपीएस रैंक प्राप्त किया था. इनकी शिक्षा दीक्षा रांची से हुई है. उनके पिता भी कहते हैं कि मेरा बेटा पढ़ाई के प्रति सजग और ईमानदार रहा. इस कारण उन्होंने यह सफलता प्राप्त की है. उनका यह भी कहना है कि कोई भी छात्र अगर ईमानदारी पूर्वक किसी भी क्षेत्र में काम करेगा उसे सफलता मिलेगी ही. प्रियांक किशोर ने पिछली परीक्षा में 274वां रैंक लाया था. इस बार 61वां रैंक प्राप्त कर आईएएस श्रेणी प्राप्त की है. इनकी प्रारंभिक शिक्षा रांची के संत जेवियर स्कूल में हुई. वहां से उन्होंने प्लस टू श्यामली स्कूल से किया. उच्चतर शिक्षा दिल्ली से की.