गिरिडीहः मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के परातडीह में युवक रऊफ पर धारदार हथियार से हमला (Youth murdered in Giridih) किया. इस हमला में घायल युवक को इलाज के लिए धनबाद ले जाया जा रहा था. लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और शीघ्र अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की.
यह भी पढ़ेंः Murder in Giridih: खेत से सब्जी तोड़कर लौट रही महिला की हत्या, चाकू के वार दिया गया घटना को अंजाम
मिली जानकारी के अनुसार घटना को अंजाम देने का आरोप परातडीह गांव के पांच-छह लोगों पर लगा है. रऊफ के भाई मो मकसूद ने बताया कि बुधवार की सुबह मूसलाधार बारिश हो रही थी. इस दौरान रऊफ एक दुकान पर बैठा था. इस दुकान पर पुरानी बातों को लेकर बहस होने लगी और अचानक धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमला से रऊफ गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्होंने कहा कि घायल रऊफ को गिरिडीह सदर अस्पताल पहुंचाया गया और प्राथमिक उपचार करने के बाद धनबाद रेफर कर दिया गया. धनबाद जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मकसूद ने कहा कि इस घटना को राजा बाबू, मो. ताज, मो. सोनू, मो. मोनू, मो. आफताब और मो. समसुद्दीन ने अंजाम दिया है.
इस घटना के बाद परातडीह में कोहराम मच गया. जिन लोगों पर हमला का आरोप है, उसकी ग्रामीणों ने खोजबीन करने लगे. आक्रोशित लोगों को देखकर आरोपी फरार हो गए. ग्रामीणों ने बताया कि भागने के दौरान आरोपियों ने खुद अपनी बाइक में आग लगा दी और घटना को दूसरा रूप देने का प्रयास किया है.
इस घटना के पीछे कोयला के अवैध कारोबार बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि कोयला के अवैध खनन में आरोपी शामिल है और इसे लेकर ही विवाद शुरू हुआ. घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. एसडीपीओ ने बताया कि परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. इसके साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है.