गिरिडीह: जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के झांझ गांव में एक युवक की हत्या कर दी गई. आशंका जताई जा रही है कि घरेलू विवाद में उसके ही सगे भाई और भतीजे ने उसकी हत्या की है.
इस घटना के संदर्भ में बताया जा रही कि नकुल धनबाद के चासनाला में काम करता था. सोमवार को वह घरेलू बंटवारा को लेकर अपने गांव पहुंचा था. बंटवारे के बाद वह पैदल घर की ओर जा रहा था इसी दौरान उसके सगे भाई देवनंदन प्रसाद वर्मा और भाई के दोनों बेटे अजित और सुजीत के साथ झगड़ा शुरू हो गया. जहां नकुल की धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी गई.
वहीं, घटना को लेकर मृतक के चचेरे भाई गोपी वर्मा का कहना है कि देवनंदन और उसके घरवालों ने नकुल की हत्या की है. इधर, घटना के बाद बिरनी पुलिस ने आरोपी देवनंदन समेत उसके घर की दो महिलाओं को पकड़ कर थाना लाई है.
फिलहाल थाना में तीनों से पूछताछ की जा रही है. आरोपी देवनंदन का कहना है कि झगड़ा हुआ लेकिन उसने और उसके पुत्रों ने हत्या नहीं की है. थाना प्रभारी अर्जुन कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले में मृतक की पत्नी को सूचित किया गया है. मृतक की पत्नी चासनाला से आ रही है. पत्नी के लिखित शिकायत पर एफआईआर दर्ज की जायेगी.