ETV Bharat / city

शादीशुदा लड़की ने पति को छोड़ दोबारा की शादी, गांव वालों की मौजूदगी में हुए सात फेरे - Jharkhand News

बगोदर में प्रेम-प्रसंग का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां युवती ने 15 दिन पहले हुई शादी तोड़कर, अपने प्रेमी से शादी कर ली. प्रेमी ने बताया कि दोनों के बीच तीन साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था और शादी से वो दोनों खुश हैं.

जानकारी देता प्रेमी
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 5:45 PM IST

गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहरधाम में बुधवार को एक अजीबोगरीब जोड़े का विवाह हुआ. जिसमें शादीशुदा युवती ने अपने पति का साथ छोड़ प्रेमी का दामन थाम लिया. इस विवाह के गवाह पंचायत के प्रतिनिधि और ग्रामीण बने. हालांकि, मौके पर प्रेमी युगल के परिजन भी उपस्थित थे.

जानकारी देता प्रेमी


दरअसल, बगोदरडीह की रहनेवाली बबीता और बगोदर बाजार के चंदन के बीच पिछले तीन साल से प्रेम संबंध था. 30 जून को बबीता की शादी कतरास में किसी दूसरे लड़के से हुई थी. शादी के बाद जब बबीता लौटकर मायके आई, तब वह 15 जुलाई को अपने प्रेमी चंदन के साथ फरार हो गई. दूसरे दिन दोनों रांची में पकड़े गए और दोनों को वापस लाया गया.

ये भी पढ़ें: गुमला: आयुष्मान भारत योजना में घोटाला, एक ही गांव के लोगों को मरीज बनाकर निकाला जा रहा पैसा
युवती ने पति के साथ न रहकर प्रेमी के साथ रहने की बात कही. इसके बाद ग्रामीणों ने बुधवार को हरिहरधाम मंदिर में दोनों की शादी करा दी. युवक ने बताया कि दोनों के बीच तीन साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. उन्होंने बगैर दबाव के अपनी मर्जी से शादी की है.

गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहरधाम में बुधवार को एक अजीबोगरीब जोड़े का विवाह हुआ. जिसमें शादीशुदा युवती ने अपने पति का साथ छोड़ प्रेमी का दामन थाम लिया. इस विवाह के गवाह पंचायत के प्रतिनिधि और ग्रामीण बने. हालांकि, मौके पर प्रेमी युगल के परिजन भी उपस्थित थे.

जानकारी देता प्रेमी


दरअसल, बगोदरडीह की रहनेवाली बबीता और बगोदर बाजार के चंदन के बीच पिछले तीन साल से प्रेम संबंध था. 30 जून को बबीता की शादी कतरास में किसी दूसरे लड़के से हुई थी. शादी के बाद जब बबीता लौटकर मायके आई, तब वह 15 जुलाई को अपने प्रेमी चंदन के साथ फरार हो गई. दूसरे दिन दोनों रांची में पकड़े गए और दोनों को वापस लाया गया.

ये भी पढ़ें: गुमला: आयुष्मान भारत योजना में घोटाला, एक ही गांव के लोगों को मरीज बनाकर निकाला जा रहा पैसा
युवती ने पति के साथ न रहकर प्रेमी के साथ रहने की बात कही. इसके बाद ग्रामीणों ने बुधवार को हरिहरधाम मंदिर में दोनों की शादी करा दी. युवक ने बताया कि दोनों के बीच तीन साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. उन्होंने बगैर दबाव के अपनी मर्जी से शादी की है.

Intro:युवती की 15 दिन पूर्व हुई थी शादी, पति को छोड़ प्रेमी का थामा दामन

बगोदर/ गिरिडीह


Body:बगोदर/ गिरिडीहः बगोदर थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहरधाम में बुधवार को अजीबोगरीब एक जोड़े का विवाह हुआ. न ढ़ोल बजा और न हीं शहनाई. देखते हीं देखते जोड़े परिणय सूत्र में बंध गए. भगवान भोले का आशीर्वाद लिया और फिर दूल्हा, दूल्हन को साथ लेकर चल दिया. इस विवाह का गवाह बने पंचायत के प्रतिनिधि और ग्रामीण. हालांकि मौके पर युगल जोड़े के परिजन भी उपस्थित थे.

ये है मामला

दरअसल बगोदरडीह की रहनेवाली बबीता और बगोदर बाजार के चंदन के साथ पिछले तीन सालों से लव स्टोरी चल रहा था. इसी बीच पंद्रह दिन पूर्व 30 जून को बबीता की शादी कतरास में हो गई. शादी के बाद जब बबीता लौटकर मायके आई तब वह 15 जुलाई को अपने प्रेमी चंदन के साथ फरार हो गई. दूसरे दिन दोनों रांची में पकड़े गए. दोनो को वापस लाया गया. युवती अपने पति के साथ न रहकर प्रेमी के साथ रहने की बात कही. इसके बाद ग्रामीणों ने बुधवार को हरिहरधाम मंदिर में दोनों की शादी करा दी. युवक ने बताया कि दोनों के बीच तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बताया कि बगैर दबाव के दोनों ने अपनी मर्जी के अनुसार विवाह किया है.


Conclusion:प्रेमी जोड़े का बयान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.