गिरिडीहः ओमान में फंसे झारखंड के सभी 30 मजदूरों की वतन वापसी हो गई है, लेकिन ठेकेदार के पास मजदूरों का लगभग 60 लाख रुपये बकाया है. इससे मजदूरों में ठेकेदार के प्रति नाराजगी है. ओमान से लौटे प्रवासी मजदूरों ने इंटक के राष्ट्रीय सचिव राजकिशोर सिंह से मुलाकात कर बकाया मजदूरी का भुगतान करने की मांग की है.
ओमान से वापस लौटे मजदूरों में बगोदर के योगेंद्र कुमार, खुबलाल पासवान, संतोष कुमार महतो, राजू पासवान, अजय महतो, विनोद महतो, देवीलाल महतो, टेकलाल महतो आदि ने बताया कि 2 साल पूर्व 30 मजदूर ओमान गए थे. जिस कंपनी में मजदूर काम करते थे, ठेकेदार ने मजदूरों का मजदूरी जोड़कर कंपनी से ले लिया और फिर फरार हो गया. ओमान से लौटे मजदूरों ने बकाया मजदूरी का भुगतान करने की मांग की है.
ये भी देखें- राज्य सरकार के साथ बैठक के बाद DVC ने वापस ली लोडशेडिंग, 5 दिनों के बाद शुरू हुई बिजली आपूर्ति
मजदूरों ने कहा है कि केरल के ठीकेदार ने मजदूरों के साथ धोखाधड़ी की है. बताया कि मजदूरों का वीजा का समय भी खत्म हो गया था. इससे मजदूरों की परेशानी और भी बढ़ गई थी, घर परिवार से पैसा भेजने के बाद हमलोग वापस आए हैं. इधर इंटक नेता राजकिशोर सिंह ने मजदूरों के बकाया मजदूरी की भुगतान मामले को लेकर लेबर कोर्ट में मुकदमा करने की बात कही है.