बेरमो, बोकारो: दामोदर घाटी निगम (DVC) के बोकारो थर्मल नूरी नगर स्थित छाई पौंड में कार्यरत मजदूर लगातार अपनी आवाज उठा रहे हैं. बावजूद इसके ठीकेदार या संबंधित प्रबंधन ने आंख बंद कर रखा हैं. मजदूरों के इस मामले को लेकर नावाडीह पीलपिलो मोड़ पर विस्थापित और असंगठित मजदूर मोर्चा के नेता तारकेश्वर महतो के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया. मजदूरों ने ट्रक मलिक और डीवीसी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
विस्थापित नेता महतो ने कहा कि एस पौंड में छाई लदे डंपरों के ऊपर तिरपाल बांधने के कार्य में लगे मजदूरों को कंपनी महीने का काम ना देकर 15 दिन ही काम देती है. इसके अलावा न्यूनतम मजदूरी का भी भुगतान नहीं किया जाता है. इन समस्याओं को लेकर कई बार प्रबंधन और वाहन मालिकों को सूचना दी गई, लेकिन इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया. महतो ने कहा कि समय रहते अगर इसे गंभीरता से नहीं लिया गया तो कभी भी सभी मजदूर आंदोलन के रास्ते पर जाने के लिए बाध्य हो जायेंगे.
ये भी पढ़ें- जेल में कोरोना को हराना बड़ी चुनौती, प्रशासन ने लगाया एड़ी-चोटी का जोर
बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड के अधिकतर मजदूर बेरमो स्थित इस छाई पौंड में काम करते हैं. इसी क्षेत्र से लगातार काफी संख्या में मजदूरों का पलायन होता रहा है. क्षेत्र से चुने गये 2-2 जनप्रतिनिधि विधायक और मंत्री भी बने लेकिन क्षेत्र में रोजगार का सृजन नहीं हुआ. आज भी मजदूरों के सामने पलायन की समस्या विकराल बनी हुई हैं.